परमेश्वर की कृपा सबों पर है : फा. मार्शेल20 चांद 6 व 7 : मंच पर बैठे पल्ली पुरोहित व विश्वासी. ख्रीस्त राजा विद्यालय के प्रांगण में चार दिनी करिश्माई सम्मेलन का उदघाटन चंदवा. प्रभु यीशु की शरण में जो भी आता है, उसे हर बाधा से मुक्ति मिलती है. करिश्माई सम्मेलन (चंगाई प्रार्थना सभा) का आयोजन इसी उद्देश्य को लेकर किया गया है. परमेश्वर दयालु हैं. उनकी कृपा सबों पर है. यह बातें फा. मार्शेल (भिखारिएट संचालक) ने कही. वह सोमवार की देर शाम स्थानीय ख्रीस्त राजा मध्य सह उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित करिश्माई सम्मेलन के उदघाटन के बाद बोल रहे थे. उन्होंने उपस्थित विश्वासियों को आशिष प्रदान करते हुए कहा कि परमेश्वर ने हमें पवित्र किया है. इसलिए पवित्र जीवन बिताना ही जीवन का मकसद है. उत्तरी पलामू सह लातेहार प्रेरिताई परिषद द्वारा आयोजित सम्मेलन में चंदवा, बालूमाथ, लातेहार, छिपादोहर, बरवाडीह, डालटेनगंज, कुंडपानी व महुआबथान पल्ली के पुरोहित व विश्वासी पहुंचे थे. पल्ली पुरोहित फा. मोरिश (चंदवा), फा. वीरचंद (लातेहार), फा. ज्योतिष, फा. जॉर्ज मोनीपल्ली (बालूमाथ) के अलावे फा. अल्फोंस, फा. मनुएल, फा. जॉन एक्का व फा. सचिन ने पीड़ितों को बाधाओं से मुक्ति दिलाने हेतु प्रार्थना की. आइएमएस बनारस दल कार्यक्रम का उपदेशक था. देर रात तक विश्वासी प्रार्थना करते रहे. सोमवार की सुबह स्थानीय गिरजाघर में फा. वीरचंद ने मिस्सा अनुष्ठान किया. सम्मेलन का समापन गुरुवार को होगा. सम्मेलन में कुलदीप लकड़ा, दिलवर तोपनो, गोरेती मिंज, अंतोनी बारला, फिलमोन एक्का, राजेश केरकेट्टा, फिलीप बागे, अनुरंजन, युवा संघ से समीर बारला, दीप भेंगरा, दीपा, विनीता, अपुना, सिस्टर एमरेसिया, कमीला, बहालेन, अंजेला, निकिता, नीतू, प्रीति, सिप्रियन बारला व संदीप का योगदान रहा.
परमेश्वर की कृपा सबों पर है : फा. मार्शेल
परमेश्वर की कृपा सबों पर है : फा. मार्शेल20 चांद 6 व 7 : मंच पर बैठे पल्ली पुरोहित व विश्वासी. ख्रीस्त राजा विद्यालय के प्रांगण में चार दिनी करिश्माई सम्मेलन का उदघाटन चंदवा. प्रभु यीशु की शरण में जो भी आता है, उसे हर बाधा से मुक्ति मिलती है. करिश्माई सम्मेलन (चंगाई प्रार्थना सभा) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement