पुपरी : रून्नीसैदपुर-पुपरी-भिसवा स्टेट हाइवे का काम काफी मंद गति से चल रहा है. इस पथ में पड़ने वाली रेलवे लाइन जनकपुर रोड स्टेशन से पूरब ऊपरी पहुंच पथ पुल का काम तीव्र गति से किया जा रहा है.
ऊपरी पहुंच पथ पुल का निर्माण कार्य होने से आवागमन में लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. सड़क की चौड़ाई कम होने के चलते पुल निर्माण कार्य में लगाये गये उपस्कर के वजह से वाहनों का जाम लगा रहता है. पर इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.
हालांकि स्टेट हाइवे पर पुल बन जाने पर क्षेत्र में विकास का नया आयाम शुरू होने की संभावना से लोग बेहद खुश है.उम्मीद किया जा रहा है कि पुल के बन जाने से पुपरी शहर में जाम की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जायेगा. हालांकि जब तक पुल का निर्माण नहीं हो जाता है, तब तक जाम की समस्या पर प्रशासन का ध्यान देना बेहद जरूरी है. अगर प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देगा तो पुपरी, नानपुर व रून्नीसैदपुर पथ पर चलने वाले सवारी बसों व माल ढ़ुलाई कार्य में लगे ट्रकों का आवागमन ठप पड़ जाने की संभावना है.