चंद्रमंडीह : चकाई प्रखंड अंर्तगत बेलबोना गांव निवासी मौलाना रज्जाक विगत नौ बर्षों से बेलबोना गांव स्थित मां दुर्गा पूजा समिति के सक्रिय सदस्य रहकर हिंदु -मुस्लिम एकता की नई मिशाल पेश कर रहे हैं. दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष श्री हरि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मां दुर्गा मंदिर की स्थापना वर्ष 2005 में की गयी है.
तब से मौलाना रज्जाक इस पूजा समिति में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं. जिस कारण वर्ष 2008 में इन्हें दुर्गा पूजा समिति के सचिव पद सौंपा गया है़ उन्हाेंने आगे बताया कि मौलाना रज्जाक पूजा समिति के सचिव बनने से मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ और आज यह मंदिर लिंटर तक तैयार है. सिर्फ ढलाई बांकी है़
वहीं मंदिर के पुजारी डहरु पंडित कहते हैं कि मौलाना रज्जाक एक सामाजिक व्यक्ति होने के साथ-साथ दोनों समुदायों में सामंजस बनाये रखने में इन्हें माहारथ हासिल है़ इसलिए मौलाना रज्जाक को इस पूजा समिति से जोड़ा गया है़ उन्होंने आगे बताया कि दोनाें सामुदाय मिलजूल कर यहां पर मां दुर्गा की पूजा करते है़
वहीं मौलाना रज्जाक ने बताया कि नवरात्र तो हम नहीं कर पाते हैं लेकिन हम पूरे श्रद्धा भक्ति व हिंदु रीति रिवाज के साथ मां दुर्गा की आराधना करते हैं. मुझे मां दुर्गा के प्रति पूरी आस्था और विश्वास है जिस कारण पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा-पाठ करने के बाद ही कुछ अन्न ग्रहण करते हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि हम प्रतिदिन मंदिर जाते हैं और कमेटी के सदस्यों से मां दुर्गा की पूजा अर्चना व मूर्ति विसर्जन को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए विचार विमर्श करते रहते हैं. हमारे गांव में हिंदु की कम आबादी रहने के कारण पूर्व में मूर्ति विसर्जन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है. हमलोग एक साथ मिलकर मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन करते हैं.