समस्तीपुर : सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के नाम पर अवैध उगाही के विरोध में भाकपा माले कार्यकर्त्ताओं ने सदर अस्पताल में उपाधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये.
अध्यक्षता जिला सचिव उमेश कुमार ने की. वक्ताओं ने कहा कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के नाम पर लाचार लोगों से अवैध राशि ली जाती है. दुर्घटना में मरे लोगों के परिवारों के साथ जहां सहानभूति होती है. वहीं ऐसे परिवारों से राशि लिये बिना चिक्त्सिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं देते है.
कुछ ऐसा ही मामला इनौस के जिलाध्यक्ष के भाई भुवनेश्वर सिंह के साथ हुई. जिसकी मौत ताजपुर के पास सड़क हादसे में हो गयी थी. परिजनों का कहना है कि मृतक के शरीर में चीरा लगाकर उसे पोस्टमार्टम रूम में बंद कर दिया गया. चिकित्सक पांच हजार की राशि की मांग कर रहे थे. तब लाश सुपूर्द करने की बात कह रहे थे. बढ़ते गतिरोध के बाद लाश परिजनों को सौंपा गया. वहीं भाकपा माले पोस्टमार्टम सहायक व समय पर इंजरी रिपोर्ट देने की मांग सदर अस्पताल प्रशासन से कर रहे थे. जीवछ पासवान, फू लबाबू सिंह, उपेंद्र राय, प्रमिला राय, मो.नजीम, अशोक कुमार, राज कुमार चौधरी, मिंटू कुमार, जितेंद्र कुशवाहा शामिल थे.