बना रहे सद्भाव, शोभायात्रा के समय में बदलाव -दुर्गा पूजा महासमिति ने स्थानीय पूजा समितियों से की शांति-सदभाव बनाने की अपील फोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरशहर के सभी दुर्गा पूजा समिति एकादशी 23 अक्तूबर को परंपरा के मुताबिक प्रतिमा विसर्जन करें. मुहर्रम व दुर्गा पूजा एक साथ होने से सभी पूजा समिति अपने स्थानों पर शांति व सदभाव बनाये रखें. उक्त बातें दुर्गा पूजा महासमिति की अध्यक्षा अनिता सिंह ने सोमवार को उर्दू बाजार दुर्गा स्थान परिसर में शहर के स्थानीय पूजा समिति के पदाधिकारी से अपील करते हुए संवाददाताओं के समक्ष कही. उन्होंने बताया कि 23 अक्तूबर को दोपहर दो बजे तक स्टेशन चौक पर सारी प्रतिमाएं पहुंच जायेगी और तीन बजे स्टेशन चौक से विसर्जन के शोभायात्रा निकाली जायेगी. यह पूर्व निर्धारित मार्ग खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, नया बाजार चौक, बूढ़ानाथ चौक, दीपनगर चौक, आदमपुर चौक, खंजरपुर होते हुए मायागंज मुसहरी घाट पहुंचेगी, जहां प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा. कार्यकारी अध्यक्ष चिरंजीव यादव धूरी व महासचिव अजीत घोष सोनू ने बताया कि शोभायात्रा में पहली प्रतिमा परबत्ती व आखिरी प्रतिमा लहरी टोला की रहेगी. प्रतिमा का विसर्जन मध्य रात्रि 12 बजे तक कर दिया जायेगा. मौके पर महासमिति के अन्य पदाधिकारी जयनंदन आचार्या, भगवान यादव, विनय सिन्हा आदि उपस्थित थे.
बना रहे सद्भाव, शोभायात्रा के समय में बदलाव
बना रहे सद्भाव, शोभायात्रा के समय में बदलाव -दुर्गा पूजा महासमिति ने स्थानीय पूजा समितियों से की शांति-सदभाव बनाने की अपील फोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरशहर के सभी दुर्गा पूजा समिति एकादशी 23 अक्तूबर को परंपरा के मुताबिक प्रतिमा विसर्जन करें. मुहर्रम व दुर्गा पूजा एक साथ होने से सभी पूजा समिति अपने स्थानों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement