बिना नक्शा पास कराये खड़ी हो रही बहुमंजिला इमारतेडुमरांव़ बड़े शहरों की भांति कसबाई इलाकों में भी ऊंची-ऊंची इमारतें खड़ी की जाने लगी हैं. इसका मुख्य कारण जमीन का महंगा होना और कम जगह में ज्यादा स्पेश उलब्ब्ध कराना है. नये आधुनिक युग के सिविल कंस्ट्रक्शन ने बहुमंजिली इमारत खड़ा करने का उपाय बता दिया है़ पूर्व में ऐसा संभव नहीं था. क्योंकि छड़ व पिलर की बजाय ईंट की जोड़ाई कर चूना से मकान बनता था़ उन दिनों आधुनिक तकनीक विकसित नहीं थी. आज के दौर में आधुनिक तकनीक ने कम जमीन पर बने हुए मकान को भूमि मालिक तोड़ कर ऊंची-ऊंची इमारते खड़ी करने लगे हैं. वहीं, बिना नक्शा पास बन रही इन इमारतों पर कोई भी रोक-टोक नहीं लगा रहा है. नयी कॉलोनियों व नगर में तो जगह-जगह कंक्रीट के जंगल खड़े हो रहे हैं. बिहार सरकार के नगर विकास विभाग द्वारा नगरपालिका व नगर पर्षद क्षेत्र के अंतर्गत भवन निर्माण के लिये नियमावली तैयार किया गया है, जिसका पालन कराने का दायित्व नगर पर्षद व नगरपालिका प्रशासन का है़ वर्तमान समय में सरकार द्वारा भूकंपरोधी मकान बनाने पर बल दिया जा रहा है, ताकि आनेवाले समय में जानमाल की क्षति न हो सके, लेकिन इसका कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सड़क पर पसरा कूड़ा, आवागमन बाधितहाल वार्ड नंबर 13 पुराना थाना के पीछे काकई मुहल्लों में स्वच्छता अभियान टांय-टांय फिस्सफोटो संख्या-01 गंदगी का लगा अंबार.डुमरांव़ नगर के हृदय स्थली कहे जानेवाला पुराना थाना शहीद स्मारक के पीछे कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है. शहर के स्वच्छता पर प्रश्न-चिह्न खड़ा कर रहा है़ भले ही नगर पर्षद शहर के साफ-सफाई को लेकर संसाधन व कर्मियों पर लाखों रुपये खर्च करता हो, लेकिन इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. पूर्व नगर पर्षद द्वारा लाखों रुपये खर्च कर सफाई के लिए संसाधन की खरीदारी की थी, लेकिन आज वे संसाधन झाड़ियों व नप की शोभा बढ़ा रहे हैं. दशहरा शुरू होने के पहले नगर मेें नालियों की सफाई के बाद पाउडर का छिड़काव जारी है. वहीं, चिक टोली के समीप पीसीसी सड़क का निर्माण भी हाे रहा है. मुहल्ले के शमीम अंसारी कहते हैं कि नगर पर्षद द्वारा इस कूड़े की सफाई नहीं कराने से मुहल्लेवासी हमेशा गंभीर बीमारी होने के दहशत में रहते हैं.
BREAKING NEWS
बिना नक्शा पास कराये खड़ी हो रही बहुमंजिला इमारते
बिना नक्शा पास कराये खड़ी हो रही बहुमंजिला इमारतेडुमरांव़ बड़े शहरों की भांति कसबाई इलाकों में भी ऊंची-ऊंची इमारतें खड़ी की जाने लगी हैं. इसका मुख्य कारण जमीन का महंगा होना और कम जगह में ज्यादा स्पेश उलब्ब्ध कराना है. नये आधुनिक युग के सिविल कंस्ट्रक्शन ने बहुमंजिली इमारत खड़ा करने का उपाय बता दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement