22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान में बनेंगे 15 पार्क

गांधी मैदान में बनेंगे 15 पार्कश्री कृष्ण स्मारक विकास समिति के पदेन अध्यक्ष सह कमिश्नर आनंद किशोर ने लिया फैसला संवाददाता, पटना नये साल में आपको गांधी मैदान में 15 नये पार्कों के साथ एक चिल्ड्रेन पार्क भी देखने को मिलेगा. ये पार्क मैदान की चहारदीवारी और वाकिंग ट्रैक के बीच बनाये जायेंगे. इन सभी […]

गांधी मैदान में बनेंगे 15 पार्कश्री कृष्ण स्मारक विकास समिति के पदेन अध्यक्ष सह कमिश्नर आनंद किशोर ने लिया फैसला संवाददाता, पटना नये साल में आपको गांधी मैदान में 15 नये पार्कों के साथ एक चिल्ड्रेन पार्क भी देखने को मिलेगा. ये पार्क मैदान की चहारदीवारी और वाकिंग ट्रैक के बीच बनाये जायेंगे. इन सभी पार्कों में भी ओपेन जिम होंगे. यहां टहलने वालों के लिए चारों तरफ 40 बेंच भी लगवाये जायेंगे. इसके साथ ही एक फुटबॉल ग्राउंड भी बनाया जायेगा. गांधी मैदान का रखरखाव करनेवाली कमेटी श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति के पदेन अध्यक्ष सह कमिश्नर आनंद किशोर ने यह फैसला किया है. गांधी मैदान में आनेवालों से मिले फीडबैक के बाद कमिश्नर ने यह निर्णय लिया है. चुनाव परिणाम आने के बाद सभी योजनाओं के लिए टेंडर जारी होंगे और नवंबर अंत तक काम शुरू हो जायेगा. गांधी मैदान की चहारदीवारी से सटे खाली स्थान में सजावटी पेड़-पौधे लगाये जायेंगे. पार्कों की देखरेख की जिम्मेवारी अलग–अलग बैंक, सरकारी संस्था और अन्य संस्थाओं को दी जायेगी. पार्कों का निर्माण भी अगले दो माह में पूरा कर लिया जायेगा तथा नववर्ष के अवसर पर इनको चालू कर दिया जायेगा. चिल्ड्रेन पार्क भी उत्कृष्ट होगा, जिसमें बच्चों के खेलने के लिए झूले, स्लाइडर, भूलभुलैया आदि लगाये जायेंगे.मैदान के चारों तरफ खाली पड़े स्थान पर होगी ढलाई, पार्क होंगी गाड़ियां मैदान के चारों ओर बाउंड्री से सटी 15 से 20 फुट चौड़ी कच्ची जमीन के ऊपर ढलाई होगी और यहां गाड़ियों की पार्किंग के लिए 10-12 पार्किंग जोन का निर्माण होगा. इसके लिए भवन निर्माण विभाग के अभियंता को प्राक्कलन बनाकर एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. एक फुटबाॅल ग्राउंड भी बनेगा फुटबॉल खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों ने कमिश्नर से अनुरोध किया कि उन्हें खेलने के लिए जगह चिह्नित कर फुटबॉल मैदान बनवाया जाये. इसके बाद आयुक्त ने कहा कि गांधी मैदान में फुटबॉल ग्राउंड के लिए जगह चिह्नित करते हुए उसे समतल कर फुटबॉल मैदान, गोल पोस्ट आदि बनवाये जायेंगे. गोल पोस्ट इस तरह से लगाए जाएंगे, ताकि कभी किसी आयोजन के अवसर पर उसे हटा कर अलग भी किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें