परबत्ता : प्रखंड में दशहरा के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर सभी मेला स्थलों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. समाहरणालय द्वारा जारी संयुक्त आदेश के अनुसार बीडीओ डॉ कुंदन को परबत्ता थाना सुरक्षित,
कार्य निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को नयागांव सतखुट्टी एवं आस पास, सीआई शैलेन्द्र कुमार को परबत्ता बाजार एवं आस पास,बीएओ श्रवण कुमार को नयागांव शिरोमणि टोला,
ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक रीतेश कुमार को डुमडि़या खुर्द एवं आस पास,एई विकास कुमार सिंह को तेमथा राका,जेई संजय कुमार को चकप्रयाग,एई अखिलेश कुमार को सलारपुर,एई जवाहर प्रसाद भगत को सिराजपुर,कार्य निरीक्षक पारसनाथ पासवान को अगुवानी,बीसीओ विभीषण कुमार को खनुआ राका,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी को कुल्हरिया पूर्वी,रंजन कुमार सिन्हा को कुल्हरिया पश्चिमी,गोगरी नगर प्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार को भरतखंड ड्योढी,जेई सुनील कुमार को खजरैठा,स्वास्थ्य प्रशिक्षक विजय कुमार को थेभाय,
सी ओ शैलेन्द्र कुमार को मड़ैया ओपी सुरक्षित, बीसीओ राजीव रंजन को मड़ैया बाजार,जेई संजय कुमार को आलम बाजार चौक,जे ई संजय कुमार 2 को इस्लमपुर, बीईओ अखिलेश कुमार यादव को बलहा में दंडाधिकारी बनाया गया है. यह सभी प्रतिनियुक्तियां 21 अक्टूबर से 23 अक्तूबर के लिये की गयी है.