ओके:::बोनस की मांग को लेकर असंगठित मजदूरों ने की हड़तालफोटो:::खलारी़ बोनस की मांग को लेकर एनके एरिया के सभी असंगठित मजदूर अब्दुल्ला अंसारी ने नेतृत्व में हड़ताल पर चले गये़ हड़ताल पूर्व निर्धारित थी़ सोमवार की सुबह छह बजे से अपराह्न तीन बजे तक मजदूर हड़ताल पर रहे़ हड़ताल के कारण डकरा, रोहिणी, पुरनाडीह, केडीएच की ट्रांसपोर्टिंग तथा साइडिंग से होने वाला डिस्पैच पूरी तरह ठप रहा़ अपराह्न तीन बजे महाप्रबंधक कार्यालय में ट्रांसपोर्टर, प्रबंधन तथा मजदूर नेता के बीच वार्ता हुई़ प्रबंधन की ओर से कहा गया कि बोनस तय हुआ है, लेकिन अभी तक संबंधित पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए बोनस देने में विलंब हो रहा है़ वार्ता में तय हुआ कि त्योहार को देखते हुए प्रत्येक मजदूर को अभी तीन हजार रुपये तथा पत्र आ जाने के बाद दिवाली से पहले शेष 2500 रुपये दे दिये जायेंगे़ इसके बाद हड़ताल समाप्त हो गयी़ वार्ता में प्रबंधन की ओर से बीके अग्रवाल, यूसी गुप्ता, केडी प्रसाद, ट्रांस्पोर्टरों की ओर से राहुल टिकमानी, यूनियन की ओर से अब्दुल्ला अंसारी, बीएन पांडेय, सुनील सिंह, सोनू पांडेय व जयंत पांडेय सहित कई मजदूर शामिल थे़
BREAKING NEWS
ओके:::बोनस की मांग को लेकर असंगठित मजदूरों ने की हड़ताल
ओके:::बोनस की मांग को लेकर असंगठित मजदूरों ने की हड़तालफोटो:::खलारी़ बोनस की मांग को लेकर एनके एरिया के सभी असंगठित मजदूर अब्दुल्ला अंसारी ने नेतृत्व में हड़ताल पर चले गये़ हड़ताल पूर्व निर्धारित थी़ सोमवार की सुबह छह बजे से अपराह्न तीन बजे तक मजदूर हड़ताल पर रहे़ हड़ताल के कारण डकरा, रोहिणी, पुरनाडीह, केडीएच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement