दिये गये आवेदन में उसने लिखा है कि उसे दो पुत्र वीरेंद्र शर्मा, मोहन शर्मा एक पुत्री शीला देवी है. पुत्र वीरेंद्र शर्मा उसकी पत्नी उर्मिला देवी, विकास शर्मा पोता, भूमि व मकान से बेदखल करने की नीयत से हमेशा शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करते रहते हैं. जमीन अपने नाम करने के लिए हमेशा धमकी देते रहते हैं.
इन लोगों ने मारपीट भी किया. पीडि़त वृद्ध ने आवेदन में बताया है कि विगत 16 सितंबर 2015 को बथनाहा ओपी थानाध्यक्ष को एक आवेदन भी दिया मगर कार्रवाई नहीं की गयी. जबकि कभी भी कोई भी अप्रिय घटना जमीन जायदाद के लिए कर सकता है. क्या कहते हैं एसडीओ एसडीओ अनिल कुमार ने इस संदर्भ में पूछे जाने पर बताया कि पुत्र प्रताड़ना से परेशान वृद्ध ने उनसे मिल कर आवेदन देते हुए न्याय गुहार लगाया है. यह एक गंभीर मामला है. आगामी 19 नवंबर को वृद्ध के पुत्र को भी नोटिस कर बुलाया जायेगा तथा विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.