असत्य पर सत्य की जीत होती है : एसपी भरेचनगर सांडी व दिगवार में पुलिस अधिकारियों ने किया पंडाल का उदघाटन फोटो फाइल संख्या 19 कुजू ए : एसपी को रक्षा सूत्र बांधते आचार्य, 19 कुजू बी : उदघाटन करते संतोष कुजू.श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति भरेचनगर, सांडी द्वारा बनाये गये पंडाल का उदघाटन रविवार देर रात रामगढ़ के एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने किया. आचार्य वीरेंद्र शास्त्री, अजीत शुक्ला, धर्मवीर मिश्र व राकेश पांडेय ने एसपी को तिलक लगा कर व रक्षा सूत्र बांधने के साथ -साथ पूजा -अर्चना करायी. मौके पर एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने कहा कि असत्य पर सत्य की जीत होती है. समिति के सदस्यों ने एसपी का स्वागत किया. इससे पूर्व पंडितों ने कई धार्मिक अनुष्ठान कार्य कराये. वहीं, दुर्गा पूजा समिति दिगवार द्वारा बनाये गये पंडाल का उदघाटन कुजू ओपी के सअनि संतोष कुमार गुप्ता ने किया. मौके पर भरेचनगर सांडी समिति के अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव, सचिव भुनेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष संजय सिन्हा, राजेश सिंह, मेवालाल महतो, सत्यनारायण पाठक, विगू महतो, जगेश्वर प्रजापति, महेंद्र प्रसाद, अवधेश उपाध्याय, नीरज खंडेवाल, मुन्ना गुप्ता, रेवालाल महतो, संतोष ठाकुर, गया प्रसाद राय, लाली बेदिया, हरि महतो, कौलेश्वर राजवंश, दिगवार में दशरथ महतो, दिवाकर गिरि, हरिनारायण कुशवाहा, मनोज गिरि, द्वारिका प्रसाद भंडारी, अनुपम गिरि, तरुण गिरि, सुरेंद्र कुमार, चंदन कुमार, धन्नु महतो, कुलदीप कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
असत्य पर सत्य की जीत होती है : एसपी
असत्य पर सत्य की जीत होती है : एसपी भरेचनगर सांडी व दिगवार में पुलिस अधिकारियों ने किया पंडाल का उदघाटन फोटो फाइल संख्या 19 कुजू ए : एसपी को रक्षा सूत्र बांधते आचार्य, 19 कुजू बी : उदघाटन करते संतोष कुजू.श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति भरेचनगर, सांडी द्वारा बनाये गये पंडाल का उदघाटन रविवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement