13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपायुक्त ने निरीक्षण किया

उपायुक्त ने निरीक्षण कियामेदिनीनगर. रविवार को पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने चियांकी स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र का जायजा लिया. उपायुक्त ने केंद्र में किये जा रहे अनुसंधान कार्य की जानकारी ली. केंद्र के सह निदेशक व मुख्य वैज्ञानिक डॉ डीएन सिंह ने बताया कि संस्थान कृषि के विभिन्न अायाम पर अनुसंधान कर रही है. सूखा […]

उपायुक्त ने निरीक्षण कियामेदिनीनगर. रविवार को पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने चियांकी स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र का जायजा लिया. उपायुक्त ने केंद्र में किये जा रहे अनुसंधान कार्य की जानकारी ली. केंद्र के सह निदेशक व मुख्य वैज्ञानिक डॉ डीएन सिंह ने बताया कि संस्थान कृषि के विभिन्न अायाम पर अनुसंधान कर रही है. सूखा आधारित तकनीक, कृषि वानिकी, उद्यान, मृदा विज्ञान, अनुवांशिकी व पादप प्रजनन के अलावा कीट विज्ञान पर अनुसंधान किया जा रहा है. इसके अलावा क्षेत्र आधारित कृषि समस्या को चुनौती के रूप में स्वीकार कर उसके समाधान व उससे बचाव पर भी अनुसंधान चल रहा है. उन्होंने उपायुक्त को बताया कि शुष्क भूमि कृषि परियोजना व निकरा परियोजना द्वारा मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए धान,मक्का, मडुआ, कुलथी, अरहर, ज्वार,बाजरा तथा रबी फसल में गेहूं, चना, मसूर, तीसी, सरसो, कुसूम आदि का प्रभेद चयन के लिए जो उपयुक्त है, उसका मूल्यांकन किया जा रहा है. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ए मिंज, जिला उद्यान पदाधिकारी उमेश प्रसाद के अलावे अनुसंधान केंद्र के सहायक मनीष कुमार सिंह, सुनिता कुमारी कमल, दिलीप पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें