10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोफेसर पुष्पक ने लिखी मशीन ट्रांसलेशन पर किताब

प्रोफेसर पुष्पक ने लिखी मशीन ट्रांसलेशन पर किताबआइआइटी पटना के डायरेक्टर हैं प्रोफेसर पुष्पक भट्टाचार्यमशीन ट्रांसलेशन पर लिखा देश का पहला किताबलाइफ रिपोर्टर पटनाआइआइटी पटना के डायरेक्टर प्रोफेसर पुष्पक भट्टाचार्य ने एक अनूठी पहल की है. उन्होंने मशीन ट्रांसलेशन पर एक किताब को लिखा है. पूरे देश में इस सब्जेक्ट पर यह अपनी तरह की […]

प्रोफेसर पुष्पक ने लिखी मशीन ट्रांसलेशन पर किताबआइआइटी पटना के डायरेक्टर हैं प्रोफेसर पुष्पक भट्टाचार्यमशीन ट्रांसलेशन पर लिखा देश का पहला किताबलाइफ रिपोर्टर पटनाआइआइटी पटना के डायरेक्टर प्रोफेसर पुष्पक भट्टाचार्य ने एक अनूठी पहल की है. उन्होंने मशीन ट्रांसलेशन पर एक किताब को लिखा है. पूरे देश में इस सब्जेक्ट पर यह अपनी तरह की अकेली किताब है. जिसमें मशीन का भाष्यांतर किया गया है. फिलहाल यह किताब इंटरनेशनल मार्केट में बिक रही है. जल्द ही इसका देसी संस्करण भी उपलब्ध होगा.जरूरत देखी तो लिख डालाइस किताब के बारे में और जानकारी देते हुए प्राेफेसर भट्टाचार्य कहते हैं, आइआइटी बांबे में मैं वहां तीन विषयों आर्टिफिशियल इंक्रीमेंट, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और मशीन लर्निंग जैसे सब्जेक्ट की स्टडी कराता था. इन सब्जेक्ट की स्टडी कराते हुए मेरे मन में यह विचार आया कि मशीन ट्रांसलेशन पर कोई किताब इंडिया में मौजूद नहीं है, तो क्यों न जरूरत को देखते हुए इस सब्जेक्ट पर किताब लिखा जाये. रिसर्च पेपर की ली मददइसे लिखने में प्राेफेसर भट्टाचार्य को तीन साल का समय लगा. इसके लिए उन्होंने आइआइटी बांबे के रिसर्च ग्रुप के काम को देखा. उसमें कई सारे रिसर्च पेपर सब्मिट थे. उसकी मदद ली. अभी यह किताब ऑनलाइन मार्केटिंग साइट पर उपलब्ध है. अभी वॉल्यूम एक लिख चुके प्रोफसर भट्टाचार्य अब दूसरे वॉल्यूम पर काम कर रहे हैं. वह कहते हैं, वैसे तो अभी इसका इंटरनेशनल एडिशन उपलब्ध है लेकिन इंडिया में इसकी डिमांड होगी तो उसे यहां के लिए भी छापा जायेगा. वैसे दो या तीन साल के बाद प्रकाशक की तरफ से इंडिया का एडिशन भी छप जाता है.करीब तीन साल की मेहनत के बाद इसे लिखा हूं. उम्मीद है इससे स्टूडेंट्स को काफी हेल्प मिलेगा. पहले वॉल्यूम के बाद दूसरे वॉल्यूम पर काम कर रहा हूं.प्राेफेसर पुष्पक भट्टाचार्य, निदेशक, आइआइटी पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें