7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :14::: खुले पूजा पंडालों के पट, दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

लीड :14::: खुले पूजा पंडालों के पट, दर्शन को उमड़े श्रद्धालुफोटो (1) मां शक्ति दुर्गा पूजा समिति न्यू बस स्टैंड का पंडाल. (2) ब्लॉक मोड़ का पंडाल, (3) नीचे स्टैंड का पंडाल. (4) दुर्गाबाड़ी का पूजा पंडाल.प्रतिनिधि, कुड़ू (लोहरदगा)या देवी सर्वभूतेषु नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: के जयकारे के साथ पूजा पंडालों में भक्तों का जन […]

लीड :14::: खुले पूजा पंडालों के पट, दर्शन को उमड़े श्रद्धालुफोटो (1) मां शक्ति दुर्गा पूजा समिति न्यू बस स्टैंड का पंडाल. (2) ब्लॉक मोड़ का पंडाल, (3) नीचे स्टैंड का पंडाल. (4) दुर्गाबाड़ी का पूजा पंडाल.प्रतिनिधि, कुड़ू (लोहरदगा)या देवी सर्वभूतेषु नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: के जयकारे के साथ पूजा पंडालों में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. बेल वरण के साथ पूजा-पंडालों के पट खुल गये हैं. पूरोहित विश्वनाथ पाठक ने बताया कि माता को बेल अर्पण किया जाता है. बेल वरण से पहले बेल के पेड़ की जड़ में स्थापित विष्णु देवता, भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हुए निमंत्रण दिया जाता है कि हे भोलेनाथ मेरे पूजा पंडाल में आइये, पूजा को सफल बनाइये. मंगलवार को नवपत्रिका पूजन किया जायेगा. कुड़ू प्रखंड माता की आराधना में डूब गया है. शहरी क्षेत्र के पांच स्थानों मां शक्ति दुर्गापूजा समिति, न्यू बस स्टैंड, मां अंबे पूजा समिति ब्लॉक मोड़, जय माता दी पूजा समिति नीचे स्टैंड, केंद्रीय दुर्गापूजा समिति दुर्गाबाड़ी एवं मां भवानी पूजा समिति देवी मंडप, इसके अलावा सलगी, चांपी, अोपा, सुकुमार, जीमा, लावागाई, कोलसिमरी, डोरोटोली, जिलिंग, पंडरा, चंदलासो, उडूमडू , जिंगी समेत अन्य स्थानों पर माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पूजा पंडालों में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें