यहां यात्री सुविधा है भगवान भरोसे टाटा रेल जिला पुलिस बल की भारी कमी, सुरक्षा में लग सकती है सेंध-टाटा स्टेशन के अंदर-बाहर रूटीन ड्यूटी में भी कटौती पद स्वीकृत व पदस्थापना दारोगा – स्वीकृत बल : 43, पदस्थापित : 08 रेल सिपाही – स्वीकृत बल : 458, पदस्थापित : 249वरीय संवाददाता, जमशेदपुरयात्रीगण कृपया अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें, कोई भी घटना होने पर कृपया पुलिस के भरोसे न रहें, विभाग में रेल पुलिस बल की कमी होने से हम आपकी सुरक्षा के उत्तरदायी नहीं होंगे… शायद कुछ दिनों बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कुछ ऐसा ही एनाउंसमेंट सुनायी देगा. जी हां इन दिनों टाटानगर स्टेशन पर रेल पुलिस बल और पदाधिकारियाें की भारी कमी है. जिला में स्वीकृत बल की तुलना में महज 20 फीसदी पदाधिकारी तैनात हैं. ऐसे में यात्री सुरक्षा तो भगवान भरोसे ही है.कभी भी सुरक्षा में लग सकती है सेंधपूजा के दौरान जब स्टेशन पर सुरक्षा की अधिक आवश्यकता होती है, तब पदाधिकारियों और सिपाहियों की संख्या में इस तरह की भारी कमी सुरक्षा में सेंध का कारण बन सकती है. जिले में रेल दरोगा के 43 स्वीकृत पदों पर मात्र 8 से काम चलाया जा रहा है. जबकि सिपाही का 48 फीसदी पद रिक्त पड़ा हुआ है. 458 स्वीकृत पदों में से 209 पद खाली हैं. स्टेशन के बाहर व अंदर पांचों प्लेटफॉर्म पर चौबीस घंटे दर्जनों सिपाहियों की तैनाती रहनी चाहिए, पर यह काम तीनों पाली में महज एक-दो सिपाही की ही तैनाती की जा रही है. वीवीआइपी आने पर एस्कोर्ट में कटौतीजमशेदपुर में मुख्यमंत्री समेत किसी भी वीवीआइपी के आने पर जीआरपी से एस्कोर्ट में एक पुलिस पदाधिकारी के साथ आठ सिपाही में 50 फीसदी की कटौती की गयी है.मुख्यालय को भेजी गयी रिपोर्ट टाटा रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु ने पुलिस बल अौर पुलिस पदाधिकारी के कमी के संबंध में राज्य मुख्यालय को एक रिपोर्ट भेजी है. इसमें स्वीकृत बल के विरूद्ध बल की कम रहने से हो रही दिक्कतों का हवाला दिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
यहां यात्री सुविधा है भगवान भरोसे
यहां यात्री सुविधा है भगवान भरोसे टाटा रेल जिला पुलिस बल की भारी कमी, सुरक्षा में लग सकती है सेंध-टाटा स्टेशन के अंदर-बाहर रूटीन ड्यूटी में भी कटौती पद स्वीकृत व पदस्थापना दारोगा – स्वीकृत बल : 43, पदस्थापित : 08 रेल सिपाही – स्वीकृत बल : 458, पदस्थापित : 249वरीय संवाददाता, जमशेदपुरयात्रीगण कृपया अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement