10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आहत करने वाला कार्टून व झांकियां लगाया तो होगी कार्रवाई

आहत करने वाला कार्टून व झांकियां लगाया तो होगी कार्रवाई प्रतिनिधि , मुंगेर दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम पर सांप्रदायिक घटना न घटे इसके लिए विशेष कदम उठाये गये हैं. इसके लिए विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक ने एक आदेश निकाला है. जिसमें 17 बिंदुओं को रेखांकित किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी […]

आहत करने वाला कार्टून व झांकियां लगाया तो होगी कार्रवाई प्रतिनिधि , मुंगेर दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम पर सांप्रदायिक घटना न घटे इसके लिए विशेष कदम उठाये गये हैं. इसके लिए विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक ने एक आदेश निकाला है. जिसमें 17 बिंदुओं को रेखांकित किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यदि सांप्रदायिक स्थिति उत्पन्न होती है तो डीएम व एसपी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही पूर्व में घटित सांप्रदायिक घटनाओं की समीक्षा करे और घटनास्थल का जायजा ले. लंबित सांप्रदायिक कांडों में अभियोजन स्वीकृत्यादेश प्राप्त कर त्वरित विचारण कराया जाय. चंदा वसूली पर विशेष तौर पर रोक लगायी जाय. पूजा पंडालों एवं सार्वजनिक स्थलों पर कभी-कभी सांप्रदायिक भावनाओं को आहत करने वाले कार्टून व झांकियां को लगा दिया जाता है और लाउडस्पीकर पर अश्लील कैसेट बजाये जाते है. जिस पर सख्ती से रोक लगाया जाय. अफवाह, द्वेष, नफरत तथा गलफहमी फैलाना वाले तत्वों को चिह्नित कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाय. जिले के कुछ पदाधिकारियों को सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थानों पर आम सूचना उपलब्ध कराने के कार्य में लगाने का भी आदेश दिया. साथ ही दफादार व चौकीदार को भी इस कार्य में लगाने को कहा. पर्व में निकलने वाले जुलूस तथा लाउडस्पीकर के लिए अनुज्ञप्ति लेना जरूरी है. आदेश में प्रतिमा विसर्जन व ताजिया के पहलाम जुलूस में पुलिस स्कॉर्ट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. जो इसमें शामिल लोगों के लौटने तक प्रतिनियुक्त रहेंगे. विसर्जन एवं ताजिया के पहलाम जुलूस के लिए अनुज्ञप्ति में दिये समय का विशेष तौर पर पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने सोशल मीडिया यानी फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्स एप्प पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें