11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेदी पर बिराजीं मां, मंदिर के पट खुले

वेदी पर बिराजीं मां, मंदिर के पट खुले मंदिरों में महासप्तमी को हुई कालरात्रि की पूजा, उमड़े भक्तप्रभात खबर टोली, किशनगंजमंगलवार को मां दुर्गा के मंदिरों के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिरों में मां के सातवें रूप काल रात्रि की पूजा विधि-विधान से की गयी. प्रखंड के सभी दुर्गा मंदिरों में […]

वेदी पर बिराजीं मां, मंदिर के पट खुले मंदिरों में महासप्तमी को हुई कालरात्रि की पूजा, उमड़े भक्तप्रभात खबर टोली, किशनगंजमंगलवार को मां दुर्गा के मंदिरों के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिरों में मां के सातवें रूप काल रात्रि की पूजा विधि-विधान से की गयी. प्रखंड के सभी दुर्गा मंदिरों में महा अष्टमी को लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. दिघलबैंक में दूधिया रोशनी से जगमगा रहा पंडालदिघलबैंक. नवरात्र को लेकर अब तक आस्था का जो जन सैलाब मंदिर व पूजा पंडालों तक सीमित था वह मंगलवार को वह प्रवाह बन कर सड़कों पर निकल आया. जय माता दी के जय घोष, ढोल बाजे की धुन से दिघलबैंक नया बाजार, धनतोला, हरूवाडांगा, टप्पू, तुलसिया, दोगिरजा, गर्न्धवडांगा, पदमपुर, सिंघिमारी सहित प्रखंड का कोना, कोना भक्ति रस में सराबोर हो गया है. नवरात्र के सातवें दिन मंदिरों के द्वार भक्तों के लिए खोल दिये गये तथा माता के कालरात्रि रूप की पूजा-अर्चना की गयी, जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हुए. ऐसा कहा जाता है कि मां कालरात्रि अपने महाविनाशक गुणों से शत्रु एवं दुष्टों का संहार करती है. लेकिन ये सदैव शुभ फल देने वाली मानी जाती है, जबकि शनिवार को महा अष्टमी के दिन आदि शक्ति मां दुर्गा के महागौरी रूप की पूजा होगी. नवमी एवं दशमी को हरूवाडांगा, टप्पू, तुलसिया में मेला का आयोजन होगा. दिघलबैंक पूजा कमेटी के मुख्य कार्यकर्ता गौरी शंकर साह ने बताया कि मेले में मनोरंजन के लिए नाच सहित कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उधर, दिघलबैंक में पंडाल को अत्याधुनिक रोशनी से सजाया गया है. लग रहा है मानों चांद निकल रहा हो.ठाकुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, ठाकुरगंज में विभिन्न पूजा पंडालों का पट सोमवार को भक्तों की भीड़ पंडालों की तरफ उमड़ पड़ी. नगर में नौ स्थानों पर बने पूजा पंडालों में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच माता की आरती भी की. पूजा को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा गया. पट खुलते ही ढाक बजने लगे. भक्तिमय गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया. बच्चों से लेकर बुढ़ों तक मां दुर्गा की आराधना में लग गये. बाजार पूजा समिति के आयोजकों के अनुसार मंगलवार को भजन संध्या एवं झांकी का आयोजन होगा. बुधवार एवं गुरुवार को मां का महाभोग प्रसाद शुक्रवार को भंडारा होगा. शुक्रवार संध्या रावण दहन के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गयी है. मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए व्यवस्थापकों ने सुरक्षा के व्यापक उपाय किये हैं. पूरे मंदिर परिसर को सीसीटीवी की जद में लाया गया है. ड्रोन की मदद से भी निगरानी की व्यवस्था की गयी. इस बाबत व्यवस्थापक गोपाल केजरीवाल, निरंजन मोर, देवकी गाड़ोदिया ने बताया कि पूजा कमेटी द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाये गये हैं. बहादुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, दुर्गापूजा में सप्तमी की संध्या अलग-अलग पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. इस बीच मंगलवार को सप्तमी की रात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा को विधिवत प्राण प्रतिष्ठा अर्पित करने की तैयारी जारी है, जहां प्रकांड पंडितों के दिशा-निर्देश के आलोक में कमेटी के पदाधिकारी समुचित धार्मिक कार्य को अंजाम देने में जुटे हैं. इसी सिलसिले में यहां के दो अलग-अलग महत्वपूर्ण पूजा पंडालों में मां अंबे सार्वजनिक पूजा कमेटी गुदड़ी बाजार एवं सार्वजनिक पूजा समिति शिवपुरी मंदिर परिसर में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा अर्पित करने हेतु पूजा पाठ का कार्यक्रम जारी है. पोठिया प्रतिनिधि के अनुसार, मंगलवार को पूजा का उत्सव परवान चढ़ने लगा है. मंदिरों में मंगलवार से मंत्रोच्चारण के साथ पराशक्ति की प्रतीक देवी दुर्गा की विधिवत पूजा की गयी. देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ आज से बढ़ने लगी है. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पोठिया में सुबह से ही भक्तों की भीड़ मां के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. पोठिया दुर्गा मंदिर में नेपाल, बंगाल, आसाम व दूर दूर से लोग मां के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें