15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… वह मेरी सौतन नहीं, बहन बन कर रहेगी

… वह मेरी सौतन नहीं, बहन बन कर रहेगी गीता के पति उमेश महतो की तीसरी पत्नी आयी सामनेकबिराधाप स्थित बिंद टोला के अपने मायके में रह रही है सीता आयुष कुमार, सिमरी नगरपाकिस्तान में रह रही गीता के स्वदेश वापसी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है. दिल्ली से लेकर कबीराधाप तक गीता […]

… वह मेरी सौतन नहीं, बहन बन कर रहेगी गीता के पति उमेश महतो की तीसरी पत्नी आयी सामनेकबिराधाप स्थित बिंद टोला के अपने मायके में रह रही है सीता आयुष कुमार, सिमरी नगरपाकिस्तान में रह रही गीता के स्वदेश वापसी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है. दिल्ली से लेकर कबीराधाप तक गीता को उसके पैतृक घर पहुंचाने की कवायद की जा रही है. इसी बीच गीता के पति उमेश महतो की तीसरी पत्नी सीता भी मीडिया के सामने आयी है. कबिराधाप के बिंद टोली स्थित अपने मायके में रह रही सीता कहती है कि अचानक इस प्रकार की खबर मिलने पर पहले डर सी गयी थी. लेकिन सोचने पर विवश हो गयी कि इसमें गीता की कोई गलती तो नहीं थी. उसे अपनों का प्यार चाहिए. हमलोग उसके वापस आने की तैयारी कर रहे है. वह हमारे साथ घर में रहेगी. उसे सौतन नहीं बहन की तरह प्यार करूंगी. साल भर पहले सीता की हुई थी शादीकबिराधाप अंतर्गत बिंद टोले स्थित मायके मे रह रही सीता देवी की शादी पिछले साल नवंबर मे ही हरिहर महतो और सुगावती देवी के पुत्र उमेश महतो से हुई थी. शादी के बाद से अधिकतर समय सीता देवी अपने मायके मे ही रह रही है़ सीता देवी के मुताबिक, उसे भी उसके पति की पहली पत्नी की वापसी की जानकारी मिली हैं. वह भी गीता की वतन वापसी के बाद कबीरा आने का इंतजार कर रही है. उमेश महतो ने अपनी पहली पत्नी हीरा उर्फ गीता के गुम हो जाने के बाद दो शादी की़ दूसरी पत्नी की शादी के कुछ दिनों बाद मौत हो गई. वही तीसरी पत्नी सीता देवी कबिरा अंतर्गत बिंद टोले मे ही रहती हैं. ज्ञात हो की गीता की सास सुगावती देवी की नौ संताने हैं. जिनमे पांच लडके और चार लड़कियां हैं. सभी की शादी हो चुकी है़जनार्दन 23 को जायेंगे दिल्ली पिछले गुरुवार जैसे ही यह बात सामने आयी कि पाकिस्तान की गीता ने कबिरा निवासी जनार्दन महतो की अपने पिता के रूप मे पहचान की, वैसे ही कल तक आम जीवन जी रहे जनार्दन महतो रातोरात सेलेब्रेटी बन गये़ गुरुवार शाम से मीडिया और आम लोगो का उनके घर जो जमावड़ा शुरू हुआ, वह थमने का नाम नही ले रहा़ इंटरव्यू और शोरगुल-परेशानी की वजह से रविवार शाम जनार्दन महतो की तबियत हल्की खराब हो गयी. इस वजह से सोमवार को उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित हो गया है़ उम्मीद जतायी जा रही हैं आगामी 23 तारीख को जनार्दन दिल्ली जायेंगे. इधर कुछ लोगों द्वारा अब जर्नादन महतो के परिवार को गांव में ही रहने की बात कह परेशान किया जाने लगा है. जबकि विदेश मंत्री के पीए सतीश गुप्ता द्वारा जनार्दन महतो को जल्द-से-जल्द दिल्ली आने का आग्रह किया जा रहा हैं. यहां यह भी बता दें कि अब तक की जानकारी के मुताबिक गीता 26 तारीख तक भारत आ रही है.फोटो-गीता 11- गीता के पिता जर्नादन महतों के घर पर लगी भीड़फोटो- गीता 10- सोमवार को घर पर अस्वस्थ होने के बाद आराम करते जनार्दन महतोफोटो- गीता 9- अपने मायके में गीता के पति की तीसरी बीबी सीता गीता के साथ भारत आ सकती है बिल्कीस बानो ईदी पाकिस्तान के कोर्ट में पूरी हुई न्यायिक प्रक्रिया निरंजन/सिमरी बख्तियारपुर14 अगस्त 1947 को भारत और पाकिस्तान का विभाजन हो रहा था. उस वक्त दो देशों के लोगों के बीच सरहद की दीवार बनने लगी थी.उन्हीं वर्षो में कारांची के एक परिवार में बिल्किस बानो ईदी का जन्म हुआ था. भारत से भटक कर पाकिस्तान पहुंची गीता को अपनी पुत्री के समान पालने वाली पाकिस्तान की प्रख्यात समाजसेविका बिल्कीस बानो ईदी आज पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत की भी दिलों में बसने वाली समाजसेविका के रूप में उभरी है. भारत व पाकिस्तान के बंटवारे के समय जन्मी ईदी ने गीता के सहारे दो देशो के बीच बनी दुरी को पाट प्यार, अमन व चैन का एक संदेश दे रही हैं. ज्ञात हो कि पूर्व में पाकिस्तान पहुंचे फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भी फाउंडेशन पहुंच गीता से मुलाकात की थी. जहां उन्होंने ईदी के कार्य की सराहना की थी. भारतीय एंबेसी से मिला निमंत्रणपाकिस्तान में भारत के मुख्य उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने गीता के साथ ईदी परिवार के सदस्यों को भी भारत आने का न्यौता दिया है. ताकि गीता को अकेलापन महसूस न हो. साथ ही पाकिस्तान के लोगों की भी सराहना की है. ईदी नें भारत से भटक कर पहुंची गीता को लंबे समय तक अपने पास रखकर उसकी अच्छी परवरिश की है. ईदी ने गीता की शादी के लिए 10 लाख पाकिस्तानी रुपये देने की बात भी कही है. उन्होनें कहा कि गीता को इतने वषार्ें तक अब्दुल सत्तार व बिल्किस बानो ईदी व संस्था के सदस्यों ने बड़े लाड़-प्यार से पाला है. इसकी विदाई को लेकर पाकिस्तान के लोगों ने भी अपनी ओर से ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ उपहार भी दे रहे हैं. गीता को अकेलापन महसूस न हो इसको लेकर संस्था के फाउंडर बिल्किस बानो ईदी के भी भारत जाने की संभावना है. काबिलेतारिफ है बर्नी की भूमिका भारत की बेटी गीता के लिए बजरंगी भाईजान बने अंसार बर्नी पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्त्ता है. अंसार बर्नी ने ही करीब 11 वर्षों से भटक कर पाकिस्तान पहुंची गीता को उनके अपने परिजनों से मिलाने के लिए 2012 से ही भारत आकर खोजबीन शुरू कर दी थी. हालांकि उस समय गीता के परिजनों के खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल पाया था. मानवाधिकार कार्यकर्त्ता अंसार बर्नी ने बताया कि मुझे मालूम हुआ कि ईदी फाउडेशन में मूक-बधिर एक लड़की जो भारत से भटक कर पाकिस्तान की सरजमीं पर चली आयी हैं. मैंने समाजिक कार्यकर्त्ता होने के नाते मैं ईदी फाउंडेशन पहुंचकर गीता से मिला. फाउंंडेशन के संस्थापक अब्दुल सत्तार व बिल्कीस बानो ईदी ने हमें जानकारी दी कि समझौता एक्सप्रेस में मुक-बदिर लड़की (गीता) भारत से भटक कर पाकिस्तान चली आई थी. जिसे पाकिस्तानी रेंजरों ने परवरिश के लिए ईदी फाउडेशन को दे दिया था. इसके माता-पिता को खोजने की बात कहने पर मैं वर्ष 2012 में गीता का फोटो लेकर भारत आया था. वहीं कई संस्थानों व केन्द्र सरकार के पदाधिकारीयों से मिलकर गीता के परिजनों को खोजने की मांग की थी. बजरंगी भाईजान फिल्म में पाकिस्तान से बिछड़ कर पहुंची मुन्नी के पाकिस्तान पहुंचाने व इस फिल्म की कहानी ने गीता के रियल लाइफ को उजागर कर दिया. इससे आज गीता को परिजनों तक पहुंचाया जा रहा है.पाकिस्तान के कोर्ट में पेश हुई गीता11 वर्ष पूर्व भारत से भटक कर पाकिस्तान पहुंची मूक-बधिर गीता को अपने परिजनों को सुपुर्द करने से पूर्व पाकिस्तान में कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसके तहत पाकिस्तान न्यायालय में गीता की पेशी की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. पेशी के उपरांत न्यायालय से बाहर आने पर पाकिस्तान के अधिवक्ताओं ने भी दो देशों के दिलों की धड़कन बन चुकी गीता को उन्होंने आशीर्वाद देकर विदा किया. फोटो- गीता 3- कोर्ट से बाहर निकलने वक्त वकीलों ने भी दिया आशीर्वादफोटो- गीता 4- पाकिस्तान में अपने कमरे में पूजा करती गीताफोटो- गीता 5- फाउंडेशन के संस्थापक अब्दुल सत्तार से आशीर्वाद लेती गीताफोटो- गीता 6- ईदी फाउंडेशन के सदस्यों के साथ कोर्ट जाती गीताफोटो- गीता 7- पाकिस्तान के कोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया पूरी करती गीताफोटो- गीता 8- पाकिस्तान में ईदी फाउंडेशन के बच्चों के साथ गीताफोटो- गीता 12- फिल्म अभिनेता अनुपम खेर व ईदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें