10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी सरकारी दफतरों पर लगेंगे मतदाता जागरूकता पोस्टर

सभी सरकारी दफतराें पर लगेंगे मतदाता जागरूकता पोस्टर आयोग के निर्देश पर सजाये-संवारे जायेंगे विद्यालयप्रत्येक पंचायत में लगाये जायेंगे 100 पोस्टरसंवाददाता, गोपालगंजलोकतंत्र का महापर्व चुनाव को त्योहार के रूप में मनाये जाने को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता को लेकर सभी सरकारी कार्यालयों […]

सभी सरकारी दफतराें पर लगेंगे मतदाता जागरूकता पोस्टर आयोग के निर्देश पर सजाये-संवारे जायेंगे विद्यालयप्रत्येक पंचायत में लगाये जायेंगे 100 पोस्टरसंवाददाता, गोपालगंजलोकतंत्र का महापर्व चुनाव को त्योहार के रूप में मनाये जाने को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता को लेकर सभी सरकारी कार्यालयों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर लगाये जाने का निर्णय आयोग के द्वारा लिया गया है, ताकि सभी सरकारी भवनों एवं कार्यालयों में मतदाता जागरूकता का पोस्टर लगा कर मतदाताओं को चुनाव के प्रति जागरूक बनाया जा सके. इसके लिए अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मण ने जिला निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार को पत्र भेज कर न सिर्फ निर्देश दिया है, बल्कि स्वीप कोषांग के माध्यम से सभी सरकारी भवनों, जन वितरण की दुकानों एवं विद्यालयों की दीवार पर पोस्टर व बैनर लगाये जाने का निर्देश दिया गया है. इतना ही नहीं निर्वाचन विभाग के द्वारा जिले की सभी पंचायतों में एक-एक सौ पास्टर लगाये जाने का निर्णय लिया गया है, ताकि मतदाताओं में जागरूकता आये. कोई भी सरकारी भवन सुना दिखायी न दे. सभी सरकारी भवनों को भव्य रूप से सजाने और संवारने का निर्देश भी निर्वाचन विभाग के द्वारा दिया गया है. इसके अलावा स्वीप कोर कमेटी जिले में संचालित अन्य संगठन और समूहों को भी मतदाता जागरूकता के लिए पोस्टर व बैनर लगाये जाने के लिए उपलब्ध कराया जायेगा.गोपालगंज पहुंचे 26 हजार पोस्टरविधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता को लेकर निर्वाचन विभाग के द्वारा 26 हजार पोस्टर जिला स्वीप कोर कमेटी को मुहैया कराये गये हैं. पोस्टर प्राप्त होने के साथ ही जिला स्वीप कोर कमेटी के सदस्य इसका वितरण कर जगह-जगह लगावाये जाने का कार्य तेज कर दिया गया है. क्या कहते हैं पदाधिकारीसभी सरकारी भवनों, मतदान केंद्रों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगाये जाने के लिए पोस्टर का वितरण कार्य तेजी से चल रहा है, ताकि हर हाल में मतदाता जागरूकता कार्य चुनाव से पूर्व कर लिया जाये.जीउत सिंह, नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोर कमेटी, गोपालगंजइन स्थलों पर लगेंगे पोस्टरप्राथमिक/ मध्य/ उच्च विद्यालय में (प्रति विद्यालय) – 4 पोस्टरआंगनबाड़ी केंद्र – 2 पोस्टरजन वितरण प्रणाली की दुकान – 2 पोस्टरस्वास्थ उपकेंद्र- 2 पोस्टरपंचायत भवन/ सामुदायिक/ भवन/ ग्राम कचहरी- 2 पोस्टरइसके अतिरिक्त भी कोई भवन जिसमें मतदान केंद्र अवस्थित होगा. वहीं प्रति भवन 2 पोस्टर चिपकाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें