मां दुर्गा की प्राणप्रतिष्ठा को ले निकाली कलशयात्रा फोटो- 34 कलशयात्रा में शामिल महिलाएं तरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के सतवार गांव में सोमबार को मां दुर्गा सेवा समिति के संचालक बिहारी लाल गुप्ता के नेतृत्व में हाथी-घोड़े, बाजे-गाजे के साथ 2100 कन्याओं ने मां दुर्गा की प्राणप्रतिष्ठा के लिए कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा मंदिर के यज्ञ स्थल से गांव के विभिन्न मार्गाें से होते हुए गांव स्थित रामघाट नदी तट से आचार्य पंडित नागेंदर ओझा, बीरेंदर तिवारी, अनिल ओझा, शैलेश चौबे व बांके तिवारी के द्वारा मंत्रोच्चारण के बाद जल का उठाव कर यज्ञ स्थल पहुंची. वहीं आयोजक व भूमि दाता पिंटू बाबा ने बताया कि मंगलवार को प्राणप्रतिष्ठा होगी, उसके बाद मां दुर्गा का दर्शन होने लगेगा. बुधबार को अखंड अष्टयाम होगा. यज्ञ के समापन पर बाल भोज का आयोजन किया गया है. मौके पर गांव के डॉ भगवान चौधरी, संजय तिवारी, जीतेंदर साह, धनंजय प्रसाद, सतेंदर पाठक, नागेंदर तिवारी, गौतम महतो, मनु साह, बिश्वनाथ सिंह, जियकशोर प्रसाद समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
मां दुर्गा की प्राणप्रतष्ठिा को ले निकाली कलशयात्रा
मां दुर्गा की प्राणप्रतिष्ठा को ले निकाली कलशयात्रा फोटो- 34 कलशयात्रा में शामिल महिलाएं तरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के सतवार गांव में सोमबार को मां दुर्गा सेवा समिति के संचालक बिहारी लाल गुप्ता के नेतृत्व में हाथी-घोड़े, बाजे-गाजे के साथ 2100 कन्याओं ने मां दुर्गा की प्राणप्रतिष्ठा के लिए कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement