17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव चह्नि के साथ अब प्रचार में उतरे प्रत्याशी

सीवान : चौथे चरण में जिले की आठ सीटों के लिए विधानसभा का चुनाव होना है.नामांकन पत्रों की जांच व वापसी के बाद अब मैदान में कुल 113 प्रत्याशी रह गये हैं,जिनमें सभी को चुनाव चिह्न का आवंटन होने के बाद अब प्रचार अपने शबाब पर पहुंचने लगा है.सबसे अधिक निर्दलियों को चुनाव चिह्न मिलने […]

सीवान : चौथे चरण में जिले की आठ सीटों के लिए विधानसभा का चुनाव होना है.नामांकन पत्रों की जांच व वापसी के बाद अब मैदान में कुल 113 प्रत्याशी रह गये हैं,जिनमें सभी को चुनाव चिह्न का आवंटन होने के बाद अब प्रचार अपने शबाब पर पहुंचने लगा है.सबसे अधिक निर्दलियों को चुनाव चिह्न मिलने के बाद उनके प्रचार में तेजी आयी है.

विधान सभावार प्रत्याशी व चुनाव चिह्न विधान सभा क्षेत्र सीवान सदर1.बबलू प्रसाद-जदयू-तीर2.व्यास देव प्रसाद-भाजपा-कमल3.जमील अहमद-सीपीआइ एमएल- तीन सितारों वाला झंडा4.

नागेंद्र तिवारी-लोकतांत्रिक जनता पार्टी(सेक्यूलर)-प्रेशर कुकर 5.विनोद कुमार श्रीवास्तव-शिव सेना-तीर कमान6.विनोद कुमार कुशवाहा-गरीब जनता दल(सेक्यूलर)-आॅटो रिक्शा7.सुमन कुमार-सपा-साइकिल8.

अवध बिहारी चौधरी-निर्दल-नारियल9.कौशल किशोर यादव-निर्दल-गैस सिलिंडर10.देवकांत मिश्र-निर्दल-मोमबत्तियां11.मो मोइन-निर्दल-आलमारी12.रवींद्र कुमार प्रसाद-निर्दल-बेल्ट13.वीरेंद्र साह-निर्दल-कैंची14.हरेंद्र दूबे-निर्दल-चारपाईविधान सभा क्षेत्र जीरादेई1.आशा देवी-बीजेपी-कमल2.रमेश सिंह कुशवाहा-जदयू -तीर3.अमरजीत कुशवाहा-सीपीआइ एमएल-तीन सितारों वाला झंडा4.उदेश्वर कुमार सिंह-शिव सेना-आॅटो रिक्शा5.

दारोगा सिंह-झामुमो-कैंची6.परमानंद गोड़-ससपा-मोमबत्तियां7.रवि पांडे-नेपपा-किताब8.राणा प्रताप सिंह-सपा-साइकिल9.रामजी भाई-रासद-चारपाई10.धर्मचंद्र यादव-निर्दल-छड़ी 11.महात्मा सिंह-निर्दल-बैटरी टार्च12.राकेश कुमार पांडे-निर्दल-सिलाई की मशीन13.विजय प्रताप शाही-निर्दल-गैस सिलिंडर14.वृज बिहारी शर्मा-निर्दल-मोतियों का हार15.श्रीनिवास यादव-निर्दल-ब्रश 16.सुधीर कुमार सिन्हा-निर्दल-कोटविधान सभा क्षेत्र दरौली1.परमात्मा राम-राजद-लालटेन2.रामायण मांझी-

भाजपा-कमल3.विमलेश कुमार राम-बसपा-हाथी4.मनोज राज-जम्मू एंड कश्मीर नेशलन पेंथर्स पार्टी-बाइसाइकिल5.रामएकबाल बैठा-ससपा-मोमबत्तियां6.सत्यदेव राम-सीपीआइ एमएल-तीन सितारा वाला झंडा7.चंद्रमा प्रसाद-निर्दल-चारपाई8.मीरा देवी- निर्दल-गैस सिलिंडरविधान सभा क्षेत्र रघुनाथपुर1.परवर आलम-बसपा-हाथी2.मनोज कुमार सिंह-भाजपा-कमल3.हरिशंकर यादव-राजद-लालटेन4.अमरनाथ यादव-सीपीआइ एमएल-तीन सितारा वाला झंडा5.आरिफ जमाल-नेजपा(इंडियन)-सिलाई की मशीन6.औन अली-गजद (सेक्यूलर)-आॅटो रिक्शा7.मो चांद-सपा-साइकिल8.

महेश सिंह-हिंद कांग्रेस पार्टी-मोमबत्तियां9. पवन सिंह-निर्दल-बल्ला10.प्रेम सागर पांडे-निर्दल-डीजल पंप11.राजेश कुमार तिवारी-निर्दल-नारियल12.विश्वकर्मा भगत-निर्दल-चारपाईविधान सभा क्षेत्र दरौंदा1.कविता सिंह-जदयू-तीर2.गणेश राम-बसपा-हाथी3.जितेंद्र स्वामी-भाजपा-कमल4.अश्वथामा यादव-गजद (सेक्यूलर)-आटो रिक्शा5.कलावती देवी -शिव सेना-आलमारी6.

जयशंकर पंडित-सीपीआइ एमएल-तीन सितारा वाला झंडा7.शैलेंद्र कुमार तिवारी-झामुमो-फुल गोभी8.संजीव कुमार-भारतीय न्यू संस्कार क्रांतिकारी पार्टी-बल्ला9.सैयद एकबाल हुसैन-रासद-चारपाई10.कविता देवी(पकवलिया)-निर्दल-बांसुरी11.कविता देवी (सवांन विग्रह)-निर्दल-दांत ब्रुस12. जयप्रकाश यादव-निर्दल-बैटरी टार्च13.दीपक कुमार मिश्र-निर्दल-मोतियों का हार14.शैलेंद्र कुमार यादव-निर्दल-बालटीविधान सभा क्षेत्र बड़हरिया-1.इरफान अहमद-सीपीआइ-हंसुआ बाली2.धनंजय कुमार सिंह-बसपा-हाथी3.बच्चा पांडे-लोजपा-बंगला4.श्याम बहादुर सिंह-जदयू-तीर5.

अब्दुल गफ्फार अंसारी-भारतीय न्यू संस्कार क्रांतिकारी पार्टी-बल्ला6.मो.एजाजुल हक -ससपा-टेलीविजन7.रिजवान अहमद-जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)-हॉकी व गेंद8.अवधेश शर्मा-निर्दल-एयर कंडीशनर9.उमेश कुमार सिंह-निर्दल-बक्सा10.कमलेश कुमार प्रसाद-निर्दल-चारपाई11.धनंजय पांडे-निर्दल-बांसुरी12.नीरज कुमार तिवारी-निर्दल-बालटी13.मंटू कुमार-निर्दल-बैटरी टार्च14.महादेव पासवान-निर्दल-मोतियों का माला15.लालसा देवी-निर्दल-आॅटो रिक्शाशेष अगले अंक में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें