सलाखों के पीछे बजे घंटे घडि़याल , गूंजी ऋचाएं मां की आराधना में लीन हैं कुख्यात अपराधी भीनौ दिन व्रत रह कर मां से मांग रहे शक्तिफोटो-12गोपालगंज. चनावे स्थित गोपालगंज कारागार का माहौल इन दिनों भक्तिमय बना हुआ है. बंदी आज कल मंत्रोच्चार के साथ जग रहे हैं. देवी मां की पूजा के बाद ही अन्न-जल ग्रहण कर रहे हैं. जेल के 252 बंदी नवरात्र व्रत कर रहे हैं. इनमें 22 महिलाएं भी शामिल हैं. जेल अधीक्षक पीके पिंगुआ कहते हैं कि पहले दिन करीब 300 बंदी व्रत करते थे. अष्टमी को भी इतनी ही तादाद में बंदी व्रत रहेंगे. किस तरह पूजा पाठ करते हैं, इस सवाल पर अधीक्षक ने बताया कि कई बंदी मां दुर्गा का कलेंडर टांग कर पूजा करते हैं. जेल मैनुअल के अंतर्गत सुविधा मुहैया करायी जाती है. शंख, घंटे की आवाज पूरे कैंपस में गूंजायमान हो रही है. बंदियों को मिल रहा फलाहार नवरात्र उपवास कर रहे बंदियों को केला, सेब, पपीता, शकरकंद, साबुदाना की खिचड़ी, दूध आदि दिये जा रहे हैं. सामान्य तौर दिये जानेवाले भोजन से अलग साफ-सुथरा वातावरण में फलाहार तैयार कराया जाता है. व्रत से संबंधित जरूरत के लिए वह खुद तत्पर है. पूजा-पाठ आदि किसी तरह की समस्या उन्हें नहीं होने दी जायेगी. व्रत करने वाले बंदियों को रोटी की जगह फल व दूध दिये जाते हैं. इसके अलावा शुद्ध पानी की भी व्यवस्था की गयी है.
सलाखों के पीछे बजे घंटे घडि़याल , गूंजी ऋचाएं
सलाखों के पीछे बजे घंटे घडि़याल , गूंजी ऋचाएं मां की आराधना में लीन हैं कुख्यात अपराधी भीनौ दिन व्रत रह कर मां से मांग रहे शक्तिफोटो-12गोपालगंज. चनावे स्थित गोपालगंज कारागार का माहौल इन दिनों भक्तिमय बना हुआ है. बंदी आज कल मंत्रोच्चार के साथ जग रहे हैं. देवी मां की पूजा के बाद ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement