19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था के आगे कमजोर पड़ती दिखी विकलांगता

आस्था के आगे कमजोर पड़ती दिखी विकलांगता …चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया हैशारीरिक विकलांग दीपक दूबे ने अपने छोटे भाई के सहयोग से सप्तमी तिथि को किये मां अंबिका के दर्शननोट: दिघवारा से फोटो मेल से भेजा गया है. दिघवारा. मां अंबिका की महिमा अपरंपार है. भक्तों के मन में मां अंबिका के […]

आस्था के आगे कमजोर पड़ती दिखी विकलांगता …चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया हैशारीरिक विकलांग दीपक दूबे ने अपने छोटे भाई के सहयोग से सप्तमी तिथि को किये मां अंबिका के दर्शननोट: दिघवारा से फोटो मेल से भेजा गया है. दिघवारा. मां अंबिका की महिमा अपरंपार है. भक्तों के मन में मां अंबिका के लिए गहरी आस्था है.

यही कारण है कि राजा से लेकर रंक तक व शारीरिक सक्षम से लेकर विकलांग तक हर कोई मां के दरबार में अपनी हाजिरी लगा कर अपनी आस्था का परिचय देता है. नवरात्र की सप्तमी तिथि सोमवर को मंदिर में आस्था के आगे विकलांगता कमजोर पड़ती दिखी.

पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के पटनपुरा दूबे टोला निवासी जितेंद्र दूबे के सबसे बड़े पुत्र दीपक दूबे ने अपने छोटे भाई अभिषेक दूबे के सहयोग से मां अंबिका के दर्शन कर पारिवारिक खुशहाली व मुल्क में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की मुरादें मांगीं. बचपन से विकलांगता के शिकार दीपक ने बताया कि वह स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं एवं मां अंबिका में उनकी गहरी आस्था है. दोनों हाथों व दोनों पैरों से विकलांग 27 वर्षीय यह युवक मुश्किल से खड़ा हो पा रहा था, मगर अपने अनुज के सहयोग से उसने माता के दर्शन किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें