हसनपुरा : एमएच नगर थाने के लहेजी गांव के टोटहा टोला में सोमवार की सुबह पोल गाड़ने के दौरान 23 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय गांव के हरिजन बस्ती निवासी स्व अंबिका राम का पुत्र अमित कुमार राम व अन्य गांव के लोग बिजली के खंबे को अहले सुबह गाड़ रहे थे.
तभी बिजली का खंबा अचानक अमित के सिर पर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इस घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है.