पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान समाप्त हो गया है. तीसरे चरण के लिए प्रचार अभियान में जुटे सभी दलों के नेता एक दूसरे पर तीखा हमला बोलने का कोई भी मौका चूकने नहीं देना चाहते है. इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार की सुबह ट्वीट कर एनडीए पर जमकर हमला बोला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है कि काले धन की वापसी और रोजगार को तो छोड़िये, मादी सरकार ने दाल इतनी महंगी कर दी है कि अब हम यह भी नहीं कह सकते कि घर की मुर्गी दाल बराबर.
काले धन की वापसी और रोज़गार को तो छोडिये, दाल इतनी महंगी कर दी मोदी सरकार ने कि अब हम यह भी नहीं कह सकते कि ‘घर की मुर्गी दाल बराबर’
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 19, 2015
गौर हो कि इससे पहले भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं महागंठबंधन के नेता व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महंगाई और काले धन के मुद्दे पर कई मंचों से केंद्र की एनडीए सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. वहीं, बीते दिनों भाजपा सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी दाल की बढ़ती कीमतों पर चिंता जाहिर करते हुए ट्वीट पर केंद्र सरकार से इस मामले पर विचार करने की बात कही थी.