फ्लोरिडा : फ्लोरिडा में वार्षिक जोंबीकोन सभा में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच अन्य लोग घायल हो गये. गोलीबारी के बाद जोंबी पोशाक पहने लोगों में अफरातफरी मच गई और लोग भागने लगे. पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात को समारोह के आधिकारिक तौर पर समाप्त होने से मात्र 15 मिनट पहले रात पौने बारह बजे गोलीबारी हुई. हालांकि गोलीबारी के बाद भी लोगों की भारी भीड सडकों पर थी और अधिकारियों ने निकटवर्ती बार को शीघ्र खाली कराया. फोर्ट मायर्स पुलिस लेफ्टिनेंट विक्टर मेडिको ने बताया कि 20 वर्षीय एक्सपावियस टायरेल टेलर की घटनास्थल पर मौत हो गई.
वह एक स्थानीय जूनियर कॉलेज में फुटबॉल खेलता था. उन्होंने टेलर की मौत के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी. अधिकारियों ने बताया कि चार अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वे मामूली रूप से घायल हैं. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध अभी फरार हैं और उन्होंने हमले के संभावित कारण के बारे में कोई सूचना जारी नहीं की. मेडिको ने कहा, ‘वहां कई प्रत्यक्षदर्शी थे, कई लोग अपने मोबाइल फोन से फोटो खींच रहे थे और वीडियो बना रहे थे.’ उन्होंने कहा कि इनमें से कोई भी चीज जांच में मददगार साबित हो सकती है.