ठोकर से एक व्यवसायी की मौत, घक घायल मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट पुल के समीप दुकान बंद कर अपने घर सिकंदरपुर लौट रहे व्यावसायी जवाहर बंका व मनोज बंका की मोटर साइकिल में बेलोरो ने ठोकर मार दी. जिससे जवाहर बंका की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि मनोज बंका गंभीर रुप से घायल हो गये. दोनों को अहियापुर पुलिस उठा कर एसकेएमसीएच में भरती कराया. जहां मनोज बंका की स्थित नाजुक बनी हुई है. इधर अन्यलोगों ने बेलोरो का पीछा कर उसे माड़ीपुर में पकड़ लिया. जिसे काजी मोहम्मदपुर थाना के हवाले के कर दिया. जानकारी के अनुसार जीरो माइल चौक के समीप श्री श्याम टेक्सटाइल की दुकान जवाहर बंका व मनोज बंका की है. रात्रि के नौ बजे दोनों अपना दुकान बंद कर अपने घर कमल बाबू लेन न्यू एरिया सिकंदरपुर लौट रहे थे. इसी दौरान पुल के समीप पीछे से आ रही बेलोरो ने मोटर साइकिल में ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही बाइक बेलोरो में फंस गयी. इसी बीच बेलोरो चालक अपनी गाड़ी लेकर भागने के दौरान दोनों को घसीटते हुए कुछ दूर लेकर चला गया. जिससे जवाहर बंका की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि मनोज बंका गंभीर रुप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिये एसकेएमसीएच में इलाज के लिये भरती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने जवाहर बंका को मृत घोषित कर दिया. मोटर साइकिल से गिरा युवक मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के मोतिझील स्थित मोटर साइकिल पर सवार दो युवक में से एक युवक के गिर जाने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर होते देख उसे पटना रेफर कर दिया गया. घायल युवक कल्याणी का रहने वाला बताया गया है.
Advertisement
ठोकर से एक व्यवसायी की मौत, घक घायल
ठोकर से एक व्यवसायी की मौत, घक घायल मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट पुल के समीप दुकान बंद कर अपने घर सिकंदरपुर लौट रहे व्यावसायी जवाहर बंका व मनोज बंका की मोटर साइकिल में बेलोरो ने ठोकर मार दी. जिससे जवाहर बंका की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि मनोज बंका गंभीर रुप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement