17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस. दनियावां में दो गुटों में गोलीबारी, गांव में कैंप कर रही पुलिस युवक और महिला की मौत

दनियावां: थाना क्षेत्र के दानारा गांव में दो गुटों के बीच आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में एक युवक और एक महिला की मौत हो गयी . वहीं दो लोग घायल हो गये हैं, जिनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. यह घटना रविवार की शाम करीब 7.30 बजे हुई, जिससे पूरे गांव में कोहराम […]

दनियावां: थाना क्षेत्र के दानारा गांव में दो गुटों के बीच आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में एक युवक और एक महिला की मौत हो गयी . वहीं दो लोग घायल हो गये हैं, जिनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. यह घटना रविवार की शाम करीब 7.30 बजे हुई, जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया.

बताया जाता है कि 10 दिन पहले रामउग्रह यादव के पुत्र मुकेश कुमार व किशोर केवट के बीच किसी बात को लेकर झड़प हुई थी. रामउग्रह की पत्नी सुकुमारी देवी द्वारा दनियावां थाना को सूचना भी दी गयी थी, लेकिन थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इधर रामउग्रह के परिवार को बराबर धमकी मिलती रही. रविवार की रात मुकेश कुमार (22 वर्ष) व उसका भाई विकास कुमार (20 वर्ष) घर के पास बैठे थे . इस दौरान किशोर केवट अपने कई साथियों के साथ आया और रामउग्रह के बेटों तथा उसके परिवार के साथ मारपीट करने लगा. दोनों पक्षों की ओर से गोली भी चलने लगी. इसमें गोली लगने से मुकेश कुमार व उसके भाई विकास कुमार और अखिलेश केवट की पत्नी अशर्फी देवी (45 वर्ष) घायल हो गये. रामउग्रह भी घायल हो गया. सभी को दनियावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां मुकेश कुमार की मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल विकास को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया.
सूत्रों के अनुसार उधर घायल अखिलेश केवट की पत्नी अशर्फी देवी घंटों इलाज के अभाव में तड़पती रही. बाद में स्थानीय लोगों ने प्राइवेट एंबुलेंस लाकर उसे भी इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा. जहां इलाज के दौरान अशर्फी देवी की मौत हो गयी़ ‍मृतक की मां व बहन के रोने से पूरे अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है.

घटना का कारण बनी छेड़खानी
किशोर केवट के छोटे भाई की पत्नी से मुकेश कुमार ने कुछ दिन पहले छेड़खानी की थी, इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. पुलिस ने शनिवार को दोनाें पक्षों को बैठा कर आपस में सुलह करवाने की कोशिश की थी, लेकिन रविवार की रात एक बार फिर मामला गरमा गया आैर नौबत गोलीबारी तक पहुंच गयी. घटना के बाद रात करीब 10 बजे तक किसी की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं करवायी गयी थी. हालांकि पुलिस फतुहा डीएसपी अनोज कुमार के नेतृत्व में गांव में कैंप कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें