11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौपट है शक्षिा व चिकत्सिा व्यवस्था : सीपी ठाकुर

चौपट है शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था : सीपी ठाकुरनुक्कड़ सभा का आयोजन प्रतिनिधिपटना सिटी. कुम्हरार विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार सिन्हा की ओर से बाजार समिति में रविवार को नुक्कड़ सभा हुई, जिसमें सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में चिकित्सा व शिक्षा व्यवस्था चौपट है. युवा वर्ग गुमराह […]

चौपट है शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था : सीपी ठाकुरनुक्कड़ सभा का आयोजन प्रतिनिधिपटना सिटी. कुम्हरार विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार सिन्हा की ओर से बाजार समिति में रविवार को नुक्कड़ सभा हुई, जिसमें सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में चिकित्सा व शिक्षा व्यवस्था चौपट है. युवा वर्ग गुमराह हो रहा है. विकास के लिए अब लोग मदतान करें. प्रत्याशी अरुण सिन्हा ने कहा कि महागंठबंधन जात-पांत व अपराध को बढ़ावा दे बिहार का विकास नहीं विनाश करने पर तुला है. सभा में हरियाणा के विधायक घनश्याम दास, टीएन सिंह, बैद्यनाथ रमन समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया. भ्रष्टाचारियों की पोल खोली तो गंवायी कुरसी : मांझी / फोटोजात-पांत से परे हो विकास की बात : मनोज तिवारी प्रतिनिधि, पटना सिटी. मुख्यमंत्री काल में जब भ्रष्टाचारियों की पोल खोलनी शुरू की, तो हमें कुरसी गंवानी पड़ी, यह जो महागंठबंधन है वह कुरसी का बंधन है, विकास का नहीं. हमारा गंठबंधन तो विकास का बंधन है, जिसमें विकास की बातें होती हैं. यह बात रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीनत राम मांझी ने पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी नंदकिशोर यादव के पक्ष में मंगल तालाब स्थित सिटी स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में कहीं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन में अगर विकास होता,तो अस्पतालों में दवा होती. सुशासन की सरकार में अस्पताल में मरीजों को दवा नहीं मिल रही है. बेरोजगारी झेल रहे युवा गुमराह हो रहे हैं. यह चुनाव परिर्वतन का चुनाव है. सभा में उपस्थित सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी ने भोजपुरी अंदाज में कहा कि जात-पांत से ऊपर उठ कर विकास की बातें होनी चाहिए. नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने बिहार के विकास की बातें लालकिला से कीं. सांसद ने कहा कि बिहार से युवाओं, श्रमिकों का पलायन तभी रुकेगा,जब एनडीए की सरकार विकास के लिए बनेगी. प्रधानमंत्री का एक लक्ष्य है विकास. सांसद ने मंत्री द्वारा घूस लेने के प्रकरण पर चर्चा की. सांसद ने स्पष्ट कहा कि विकास के लिए परिवर्तन जरूरी है, तभी बिहार की जवानी बच पायेगी. सभा में प्रत्याशी नंदकिशोर यादव ने कहा कि जब तक सरकार में भाजपा रही, विकास की धारा बही, अब विकास थम गया है. सूबे में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है,आम लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें