जगमगाती रोशनी व नौ खंडों की कलाकृति लुभा रही है सबकोतसवीर सिटी मे हैरांची. श्री वैष्णवी शिव राम सेवा संस्थान की ओर से आयोजित सामूहिक कलश यात्रा स्थापना समारोह में जौ के बीच में स्थापित 1111 कलशों का अदभुत दृश्य सबको लुभा रहा है़ रविवार को सुबह पूजन के बाद यजमान द्वारा मां भगवती की अाराधना की गयी. जानकी रामाचार्य व आचार्य संजय पांडेय ने बताया कि 20 अक्तूबर को सप्तमी की पूजा 1111 दीपकों के साथ की जायेगी. इस दिन सामूहिक महाआरती एवं मां को छप्पन भोग भी लगाया जायेगा़ इसी दिन रात्रि में अष्टमी की निशा पूजा होगी़ वहीं अष्टमी एवं नवमी व्रत के साथ 21 को सामूहिक हवन, यज्ञ पूर्णाहुति, माता की जीवंत झांकी, कन्या पूजन, वैद्कि ब्राह्मण भोज तथा कलश संकल्पकर्ताओं के बीच महाभोग वितरण एवं उन्हें भोजन भी कराया जायेगा़ वहीं 22 को भव्य भंडारा, जागरण एवं नृत्या नाटिका का मंचन होगा. इसमें भगवान एवं भगवती के विभिन्न लीलाओं की नाटकीय प्रस्तुति की जायेगी. समारोह में समिति के अन्य सदस्यों के साथ अमित कुमार, मनोज मिश्रा, राजीव रंजन, नवीन, एनके सिन्हा,चंद्रवली, विवेक रंजन, मुनमुन सिंह, महावीर, संजय वर्मा, प्रवीण, दीपक, सुमित आदि मौजूद थे़
BREAKING NEWS
जगमगाती रोशनी व नौ खंडों की कलाकृति लुभा रही है सबको
जगमगाती रोशनी व नौ खंडों की कलाकृति लुभा रही है सबकोतसवीर सिटी मे हैरांची. श्री वैष्णवी शिव राम सेवा संस्थान की ओर से आयोजित सामूहिक कलश यात्रा स्थापना समारोह में जौ के बीच में स्थापित 1111 कलशों का अदभुत दृश्य सबको लुभा रहा है़ रविवार को सुबह पूजन के बाद यजमान द्वारा मां भगवती की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement