सभी पंडालों में होगी युवा दस्ता के सदस्यों की प्रतिनियुक्ति -युवा दस्ता की बैठक में सदस्यों को डीसी ने दिया निर्देश- रांची शहर को नौ जोन में बांटा गयावरीय संवाददाता, रांचीउपायुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि पूजा में युवा दस्ता के सदस्याें की जिम्मेवारी बढ़ जाती है़ पूजा के दौरान बड़े, बुजुर्ग व बच्चों पर खास ध्यान रखे़ं अफवाहों पर ध्यान न दे़ं उपायुक्त रविवार को बिहार क्लब में रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति व युवा दस्ता के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि युवा दस्ता के सदस्यों की प्रतिनियुक्ति सभी पंडालों में होगी. उन्होंने सभी सदस्यों से पुलिस-प्रशासन के साथ मिल कर कार्य करने की बात कही़ वहीं एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि इस वर्ष युवा दस्ता सक्रिय सदस्यों के रूप में कार्य करे़ं युवा दस्ता तीसरी आंख के तौर पर कार्य करेगी़ सुरक्षा के दृष्टिकोण पूरे रांची महानगर को नाै जोन में बांटा गया है़ प्रत्येक जोन के लिए प्रभारी भी नियुक्त किये गये है़ं जोन व प्रभारियों के नाम:कोकर क्षेत्र- दीपक पासवान व संदीप पासवान.रातू रोड- उत्तम यादव व सुमित मित्तल.चुटिया- उमा शंकर तांती व भोला केसरी.हरमू-संजय कुमार व रितेश कुमार.अपर बाजार- सुरेंद्र कुमार व ओम शंकर.कचहरी- छोटू महली व विकास कुमार.धुर्वा- बिट्टू शाही व कुणाल कुमार व गौरव झा.कांके- विमल कुमार.मेन रोड- संदीप रजक, अभय सिंह, अनुभव कुमार, राहुल व राजेश सरकार.
BREAKING NEWS
सभी पंडालों में होगी युवा दस्ता के सदस्यों की प्रतिनियुक्ति
सभी पंडालों में होगी युवा दस्ता के सदस्यों की प्रतिनियुक्ति -युवा दस्ता की बैठक में सदस्यों को डीसी ने दिया निर्देश- रांची शहर को नौ जोन में बांटा गयावरीय संवाददाता, रांचीउपायुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि पूजा में युवा दस्ता के सदस्याें की जिम्मेवारी बढ़ जाती है़ पूजा के दौरान बड़े, बुजुर्ग व बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement