कुजू में रावण का पुतला दहन 22 को मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है फोटो फाइल संख्या 18 कुजू ई: अध्यक्ष बैजनाथ व सचिव अरविंद, 18 कुजू एफ: मंदिर में की गयी विद्युत सज्जा, 18 कुजू जी: बनाया गया पुतला कुजू. श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, कुजू द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल बनाया गया है. समिति द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ -साथ मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. क्षेत्र के कुजू चौक से लेकर डटमा मोड़ तक एनएच सड़क के दोनों ओर विद्युत सज्जा की गयी है. पूजा समिति के अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, सचिव अरविंद कुमार व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा है कि कुजू में लगभग 150 वर्षों से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा -अर्चना की जा रही है. शुरुआती दौर में अस्थायी पंडाल बना कर पूजा -अर्चना की जा रही थी. बाद में समिति द्वारा 1973 में मंदिर का निर्माण कर प्राचीन मूर्ति के स्वरूप की प्रतिमा स्थापित कर पूजा -अर्चना की जाने लगी. इस दुर्गा मंदिर के पहले पुजारी बोंगावार के देवेंद्रनाथ पंडा थे. आज भैरव गांगुली व लालू पंडा पूजा -अर्चना कराते हैं. उन्होंने कहा कि श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति व रावण दहन समिति द्वारा 22 अक्तूबर को पब्लिक हाई स्कूल, कुजू के मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 45 फीट का रावण, 35 फीट का मेघनाथ व 35 फीट के कुंभकर्ण का पुतला बनाया जा रहा है. इसे बनाने में कारीगर संजय प्रसाद केशरी, उमेश व अर्जुन राम लगे हैं. उन्होंने कहा कि पुतला दहन से पूर्व प्रतिमा नगर भ्रमण के साथ कुजू हाई स्कूल के मैदान पहुंचेगी. इसके बाद पुतला दहन कार्यक्रम किया जायेगा.
BREAKING NEWS
कुजू में रावण का पुतला दहन 22 को
कुजू में रावण का पुतला दहन 22 को मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है फोटो फाइल संख्या 18 कुजू ई: अध्यक्ष बैजनाथ व सचिव अरविंद, 18 कुजू एफ: मंदिर में की गयी विद्युत सज्जा, 18 कुजू जी: बनाया गया पुतला कुजू. श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, कुजू द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement