नैम्सकॉन की अगला समारोह रायपुर में होगा फुलवारीशरीफ. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना में नैम्सकॉन के तीसरे व अंतिम दिन बेहतरीन पोस्टर प्रस्तुत करनेवाले चिकित्सकों को पुरस्कृत किया गया. इसमें पहला पुरस्कार एम्स, पटना की माइक्रो बायोलॉजी विभागाध्यक्ष एवं असिस्टेंट प्रोफेसरडॉ सुष्मिता दास व सीएफएम विभाग की डॉ सुप्रिया सिन्हा को मिला. वहीं, दूसरा पुरस्कार पैथोलॉजी एवं लैब मेडिसिन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रुचि सिन्हा और सीएफएम विभाग के डॉ मुकेश शुक्ल को दिया गया. तीसरा पुरस्कार स्त्री रोग विभाग की डॉ निमिषा अग्रवाल और पैथोलॉजी विभाग की डॉ सुरभि ने हासिल किया. बेस्ट स्टूडेंटका खिताब मिला 2013 बैच के एमबीबीएस छात्र वाचस्पति मिश्र एवं राघवेंद्र कुमार वर्मा को. वहीं, बेस्ट पेपर अवार्ड के लिए पुडुचेरी की डॉ शशि आहुजा को सम्मानित किया गया.इससे पहले विभिन्न व्याख्यानों के दौरान विशेषज्ञों ने विचार रखे. एम्स नयी दिल्ली के मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ ललित कुमार ने मल्टीपल मायलोमा के मामले बढ़ने पर चर्चा की. यह एक तरह का बोनमैरो कैंसर है, जो बुजुर्गों में होता है. उन्होंने इसका कारण मुख्यत: उद्योगों का बढ़ना और औसत आयु का बढ़ना बताया. भारत में ही गंभीर मनोरोगियों की संख्या लगभग नौ करोड़एम्स नयी दिल्ली के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ राकेश चड्ढा ने बताया कि विश्व में मानसिक बीमारियों के रोगी बढ़ रहे हैं. भारत में ही गंभीर मनोरोगियों की संख्या लगभग नौ करोड़ के आसपास है. उन्होंने कहा कि कुछ दशक पहले पूरा जोर मृत्यु दर को कम करना था. हालांकि, अब क्वालिटी लाइफ पर लोग जोर देते हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायरोलॉजी, पुणे के डॉ मिलिंद मधुकर ने बताया कि जापानी इन्सेफलाइटिस का टीका अब तक विदेशों से खरीदा जाता है. हालांकि, अब जेनवैक नाम की वैक्सीन भारत में भी तैयार कर ली गयी है. एम्स नयी दिल्ली के न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ आशीष सुरी ने बताया कि देश में प्रति दस लाख लोगों पर एक न्यूरो सर्जन हैं. कार्यक्रम के अंत में यह भी तय हुआ कि नैम्सकॉन–2016 को रायपुर में आयोजित होगा. नैम्सकॉन की आयोजन समिति के अध्यक्ष व एम्स पटना के निदेशक डॉ जीके सिंह और नैम्सकॉन की आयोजन समिति के सचिव डॉ सीएम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
BREAKING NEWS
नैम्सकॉन की अगला समारोह रायपुर में होगा
नैम्सकॉन की अगला समारोह रायपुर में होगा फुलवारीशरीफ. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना में नैम्सकॉन के तीसरे व अंतिम दिन बेहतरीन पोस्टर प्रस्तुत करनेवाले चिकित्सकों को पुरस्कृत किया गया. इसमें पहला पुरस्कार एम्स, पटना की माइक्रो बायोलॉजी विभागाध्यक्ष एवं असिस्टेंट प्रोफेसरडॉ सुष्मिता दास व सीएफएम विभाग की डॉ सुप्रिया सिन्हा को मिला. वहीं, दूसरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement