छम छम नाचत आयी बहार … (फोटो : हैरी.) फ्लैग ::: केंद्रीय विद्यालय टाटानगर का वार्षिकोत्सव आगाज-2015 आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्रीय विद्यालय टाटानगर का वार्षिकोत्सव आगाज-2015 रविवार को साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय प्रेक्षागृह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि दपू रेलवे के वरिष्ठ मंडलीय विद्युत अभियंता व विद्यालय प्रबंध समिति के नामित अध्यक्ष अभिमन्यु सेठ, महिला कल्याण समिति दपू रेलवे की उप सभापति अनामिका सेठ व रैफ के डिप्टी कमांडेंट ए झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इससे पूर्व छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना की. स्कूल की प्राचार्या सोना घोष ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. वहीं छात्र-छात्राओं ने शाला ला ला …, छम छम नाचत आयी बहार … दमादम मस्त कलंदर समेत संथाली, बिहू, कश्मीरी नृत्य, देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर समा बांध दी. हिंदी स्किट चुनाव लीला भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. कार्यक्रमों के बीच शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रा व हाउस को पुरस्कृत किया गया. धन्यवाद ज्ञापन एसआर खान ने किया. समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएं, अभिभिवकगण, शिक्षकेतर कर्मचारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Advertisement
छम छम नाचत आयी बहार … (फोटो : हैरी.)
छम छम नाचत आयी बहार … (फोटो : हैरी.) फ्लैग ::: केंद्रीय विद्यालय टाटानगर का वार्षिकोत्सव आगाज-2015 आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्रीय विद्यालय टाटानगर का वार्षिकोत्सव आगाज-2015 रविवार को साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय प्रेक्षागृह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि दपू रेलवे के वरिष्ठ मंडलीय विद्युत अभियंता व विद्यालय प्रबंध समिति के नामित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement