खरीदारों पर महंगाई बेअसर रविवार को भी खुली रहीं अधिकांश दुकानें फोटो संख्या- 20परिचय- रेडिमेड शो रूम में लगी खरीददारों की भीड़ दरभंगा. एक साथ नवरात्रा एवं मुहर्रम जैसे पर्व होने के कारण बाजार में खरीदारों की जमकर भीड़ दिखने लगी है. सामान्य दिनों में रविवार को अधिकांश दुकानें बंद रहती हैं. लेकिन रविवार को शहर की अधिकांश दुकानें खुली रही. रेडिमेड सहित अन्य कपड़ों की दुकानों पर ही सर्वाधिक ग्राहक देखे गये. युवाओं की पहली पसंद रेडिमेड होने के कारण अभिभावकों के साथ बच्चों की सर्वाधिक भीड़ रेडिमेड दुकानों पर ही देखी गयी. इसके अलावा खोईंछा भरने के लिए महिलाएं भी साड़ी की खरीदारी कर रही हैं. युवाओं की पसंद को देखते हुए दुकानदारों ने रेडिमेड में नामचीन कंपनियों से लेकर कलकत्ता लोकल मार्केट के भी कपड़े स्टॉक किये हैं. अपनी सामर्थ्य के अनुरूप लोग खरीदारी में जुटे हैं. फल व मिठाई की बिक्री में मनमानी नवरात्रा पर अधिकांश लोग नौ दिनों तक फलाहार में रहते हैं. ऐसी स्थिति में फलों की मांग बढ़ जाती है. गुल्लोबाड़ा, बड़ा बाजार, दरभंगा टावर के ईद-गिर्द दर्जनों फल दुकानें हैं. विडम्बना यह है कि गुल्लोबाड़ा की अपेक्षा दरभंगा टावर के दुकानदार सभी फलों पर 20 से 30 रुपये अधिक कीमत ले रहे हैं. लगभग यही स्थिति केला की भी है. भीड़ से बचने या गुल्लोबाड़ा में जाने से लोग टावर पर ही फलों की खरीदारी कर उन दुकानदारों से हलाल हो रहे हैं. कई खरीदारों ने बताया कि गुल्लोबाड़ा में कश्मीरी सेब 60 रुपये किलो बिक रही है. जबकि टावर पर 85 से 90 रुपये किलो इसे बेचा जा रहा है. लगभग यही स्थिति मिठाई की भी है. दो-तीन नामचीन दुकानदारों की तो मनमानी है. इसके अलावा करीब एक दर्जन दुकानदार ग्राहकों की भीड़ को देख दर का निर्धारण करते हैं. लेकिन पर्व पर मिठाई की खरीदारी आवश्यक है तथा बच्चों के मांग को पूरा करने के लिए भी अभिभावकगण इसकी खरीदारी को विवश हैं.
BREAKING NEWS
खरीदारों पर महंगाई बेअसर
खरीदारों पर महंगाई बेअसर रविवार को भी खुली रहीं अधिकांश दुकानें फोटो संख्या- 20परिचय- रेडिमेड शो रूम में लगी खरीददारों की भीड़ दरभंगा. एक साथ नवरात्रा एवं मुहर्रम जैसे पर्व होने के कारण बाजार में खरीदारों की जमकर भीड़ दिखने लगी है. सामान्य दिनों में रविवार को अधिकांश दुकानें बंद रहती हैं. लेकिन रविवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement