शिक्षकों की कमी से छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानीकोर्स पूरा करने के लिए लेना पड़ रहा ट्युशन का सहारा घोसी (जहानाबाद). महंथ केशव दास प्लस टू स्कूल शिक्षकों की कमी का दंश झेल रहा है. यहां 520 छात्राओं की पढ़ाई सिर्फ 6 कमरे में की जाती है. विद्यालय का लेखा- जोखा रखने के लिए एक लिपिक का पद स्वीकृत है परन्तु एक भी लिपिक नहीं है . विद्यालय सहायक शिक्षक के सहारे चलाया जा रहा . विद्यालय में ग्यारहवीं एवं बारहवीं के मात्र एक शिक्षक ही हैं. वह भी इतिहास के हैं. जबकि विद्यालय के सुचारू संचालन व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रत्येक विषय के शिक्षकों का होना बहुत जरूरी है. महंथ केशव दास प्लस टू विद्यालय में दशम् वर्ग में 280 छात्र -छात्रा नवमीं में 120 छात्र -छात्रा, बारहवीं में 120 छात्र -छात्राएं नामांकित हैं, जबकि विद्यालय में इन सभी बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए मात्र 9 शिक्षक माध्यमिक के हैं. इसी में एक शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक का काम देखते हैं. हिन्दी , अंग्रेजी जैसे मुख्य विषय के शिक्षक नहीं है. विद्यालय में प्लस टू भवन का अभाव है. विद्यालय में चार चापाकल है जिसमें दो खराब पड़े हैं. शौचालय है, सभा भवन नहीं है. गर्ल्स कौमन रूम भी नहीं है. शेष 10 कमरों में कार्यालय , पुस्तकालय, प्रयोगशाला, कम्प्युटर कक्ष एक खेलकूद का समान रखने के लिए है. बिजली भी है, फर्नीचर का अभाव है . कमरों के अभाव में एक साथ कई वर्ग चलाना पड़ता है. कम्प्युटर है पर शिक्षक नहीं है. कम्प्युटर की पढ़ाई दुसरे शिक्षक करते हैं. छात्र पंकज कुमार ने बताया कि ग्यारहवीं के छात्र को शिक्षक के अभाव में बाहर जाकर कोर्स पूरा करना पड़ता है और इससे काफी परेशानी होती है. ज्योति कुमारी ने बताया कि विद्यालय एक कौमन रूम नहीं है. जिसमें हम सबों को काफी परेशानी होती है. बारहवीं का छात्र रूपेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में सबसे अधिक अगर कोई समस्या है तो वह शिक्षकों की कमी है. हम सब को निजी कोचिंग करने पर ही कोर्स पूरा होता है. जिससे अभिभावक पर अतिरिक्त भार बढ़ जाता है. लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी है. प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि शिक्षकों की कमी तो है फिर भी पढ़ाई नियमित की जाती है. उन्होंने बताया कि इन सभी समस्याओं के बावजूद भी हमारे विद्यालय के बच्चों ने हाल में जिला स्तर विज्ञान प्रदशनी में प्रथम स्थान प्राप्त कर गौरव हासिल किया है.
शक्षिकों की कमी से छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी
शिक्षकों की कमी से छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानीकोर्स पूरा करने के लिए लेना पड़ रहा ट्युशन का सहारा घोसी (जहानाबाद). महंथ केशव दास प्लस टू स्कूल शिक्षकों की कमी का दंश झेल रहा है. यहां 520 छात्राओं की पढ़ाई सिर्फ 6 कमरे में की जाती है. विद्यालय का लेखा- जोखा रखने के लिए एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement