10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजियापुर में पृथ्वी और इंडियन म्यूजियम

हजियापुर में पृथ्वी और इंडियन म्यूजियम गोपालगंज. हजियापुर चौक पर पृथ्वी और इंडियन म्यूजियम का नजारा पंडाल के रूप में दिखेगा. वहीं पांचों महासागर में मां विराजमान होंगी.कलाकार पंडाल तथा प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं.विगत 25 वर्षों से यहां महाराजा दल द्वारा पंडाल पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष […]

हजियापुर में पृथ्वी और इंडियन म्यूजियम गोपालगंज. हजियापुर चौक पर पृथ्वी और इंडियन म्यूजियम का नजारा पंडाल के रूप में दिखेगा. वहीं पांचों महासागर में मां विराजमान होंगी.कलाकार पंडाल तथा प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं.विगत 25 वर्षों से यहां महाराजा दल द्वारा पंडाल पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष यहां पृथ्वी में भूकंप का दृश्य तथा सभी महादेशों को समाहित किया गया है. पंडाल की रूप रेखा स्थानीय कलाकारों के द्वारा किया जा रहा है. इस वर्ष हजियापुर पंडाल श्रद्धालुओं के लिये आकर्षण का केंद्र रहेगा. एक नजर में पूजा पंडाल एवं स्थिति स्थापना वर्ष -1990आकृति – पृथ्वी तथा इंडियन म्यूजियम निर्माता तथा निदेशक -वीपी सिंह सह निदेशक – पप्पू कुमार लागत – 4 लाख अध्यक्ष- रजत कुमार उपाध्यक्ष – संजय कुमार कोषाध्यक्ष – मोहित कुमार व्यवस्थापक – पुरूषोत्तम कुमार ,प्रदीप कुमार ,तपेसर शर्मा , राबर्ट प्रसाद, मोहित कुमार विशेष आकर्षण – परिक्रमा करते हुए पृथ्वी, भूकंप तथा महासागर का नजारा अत्याधुनिक बिजली की सजावट क्या कहते हैं निदेशक पंडाल के माध्यम से स्थानीय कलाकारों द्वारा पृथ्वी पर होने वाली भूकंप जैसी घटना तथा सागर को दर्शाने का प्रयास किया गया है. पूजा समिति हर संभव इस प्रयास में है की, आकर्षण के साथ साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं की किसी प्रकार का कष्ट न हो. वीपी सिंह निर्माता एवं निदेशक ,महाराजा दल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें