17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

वृद्ध का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम फोटो- 14 मृतक के रोते-बिलखते परिजन. बसंतपुर/भगवानपुर हाट . प्रखंड के कुमकुमपुर निवासी स्व बिरछा शर्मा के 55 वर्षीय पुत्र राजदेव शर्मा का शव रविवार की सुबह गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी मराछो देवी, पुत्र लाल बाबू शर्मा व परिजनों के विलाप से […]

वृद्ध का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम फोटो- 14 मृतक के रोते-बिलखते परिजन. बसंतपुर/भगवानपुर हाट . प्रखंड के कुमकुमपुर निवासी स्व बिरछा शर्मा के 55 वर्षीय पुत्र राजदेव शर्मा का शव रविवार की सुबह गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी मराछो देवी, पुत्र लाल बाबू शर्मा व परिजनों के विलाप से जुटे लोगों की आंखें नम हो गयीं. आस-पड़ोस के लोग परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे. विदित हो कि भगवानपुर थाने के कौड़िया एसएच 73 पर शनिवार को पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने राजदेव शर्मा को ठोकर मार दी थी. घायल का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया था. शनिवार की रात कर्णपुरा के समीप उनकी मौत हो गयी. मृत राजदेव शर्मा कौड़िया में लगे धोबिनीया मेले में पुत्र के साथ फर्नीचर की दुकान लगायी थी. शनिवार को साइकिल लेकर पैदल आते वक्त पीछे से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गये थे. मृतक के एक बेटे व तीन पुत्रियों की शादी हो चुकी है. निकाली गयी कलशयात्रा फोटो- 15- कलशयात्रा में शामिल महिलाएं. बसंतपुर . मुख्यालय के सब्जी मंडी दुर्गा पूजा समिति द्वारा रविवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे भी शामिल थे. कलशयात्रा पूजा स्थल से निकल कर कोड़र स्थित धमई नदी से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जल भर कर पुरानी बाजार, पोस्ट ऑफिस मोड़ होते हुए पुन: पूजा स्थल पर आयी. आचार्य ने बताया कि मंगलवार की सुबह मां दुर्गा का पट खुलेगा. यात्रा के सफल संचालन में पूजा समिति के टुनटुन प्रसाद, दिनेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, उत्तम कुमार आदि लगे थे. प्रखंड कर्मी हुआ बेहोश बसंतपुर. प्रखंड कार्यालय में कार्यरत पंचायत सचिव योगेंद्र राम को रविवार की सुबह बेहोशी के हालत में पीएचसी लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने सीवान रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें