9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थावे रूट से पांच पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू

थावे रूट से पांच पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरूसंवाददाता, थावे पूजा स्पेशल सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन थावे रेलखंड पर शुरू हो गया. गाड़ी संख्या 05007 रामनगर से हावड़ा (अप) प्रत्येक शुक्रवार को रामनगर से चलेगी. यह डाउन साइड से रविवार को सुबह 8 बज कर 35 मिनट पर चलेगी, जो थावे में अलगे […]

थावे रूट से पांच पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरूसंवाददाता, थावे पूजा स्पेशल सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन थावे रेलखंड पर शुरू हो गया. गाड़ी संख्या 05007 रामनगर से हावड़ा (अप) प्रत्येक शुक्रवार को रामनगर से चलेगी. यह डाउन साइड से रविवार को सुबह 8 बज कर 35 मिनट पर चलेगी, जो थावे में अलगे दिन 10 बज कर 55 मिनट पर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05115 छपरा- कतरा (अप) प्रत्येक मंगलवार को थावे में 11.58 मिनट पर आगमन एवं 12 बजे प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 05609 गोहाटी से गोरखपुर (अप) प्रत्येक शनिवार को थावे में 18.35 मिनट पर आगमन एवं 18.40 मिनट पर प्रशासन करेगी. गांड़ी संख्या 05717 कटिहार से फिरोजपुर (अप) प्रत्येक गुरुवार को दिन थावे में 18.55 मिनट पर आगमन एवं 18.57 मिनट पर प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 05065 छपरा लखनऊ (अप) प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को थावे में 21.15 पर आगमन एवं 2.20 मिनट पर प्रस्थान करेगी. डाउन गाड़ी संख्या 05718 फिरोजपुर से कटिहार प्रत्येक रविवार को थावे में 1.20 मिनट पर आगमन एवं 1.22 मिनट पर प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 05610 गोरखपुर से गुवाहाटी प्रत्येक रविवार थावे में 2.35 मिनट पर आगमन एवं 2.40 मिनट पर प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 05116 कतरा से छपरा प्रत्येक शुक्रवार को 10.01 मिनट पर प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 05066 लखनऊ से छपरा प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को थावे में 6.30 मिनट पर आगमन एवं 6.35 मिनट पर प्रस्थान करेगी. यह जानकारी स्टेशन अधीक्षक पीएन बैठा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें