31 साल बाद जिला स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति फ्लैग : अब राजकीय स्कूल के शिक्षकों का कैडर अलग नहीं नियमावली नहीं होने के कारण लंबित थी शिक्षकों की नियुक्ति बिहार में 1984 में अंतिम बार नियुक्त हुए थे शिक्षक अब एकीकृत नियमावली से होगी राजकीय उवि में नियुक्ति संवाददाता रांची. राज्य के राजकीय उच्च विद्यालय (जिला स्कूल ) में तीन दशक के बाद शिक्षकों की नियुक्ति होगी़ जिला स्कूल में एकीकृत बिहार के समय में वर्ष 1984 में शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी़ इसके बाद से अब तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है़ राज्य गठन के बाद से अब तक जिला स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नियमावली नहीं बन पायी थी़ इस कारण विद्यालय में शिक्षकों नियुक्ति नहीं हुई थी़ राज्य सरकार ने सभी कोटि के उच्च विद्यालय के लिए एक नियमावली बनाने का निर्णय लिया है़ नियमावली बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है़ इसको लेकर सभी विभागीय प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है़ नियमावली को कैबिनेट की स्वीकृित के लिए भेजा जायेगा़ एक नियमावली बनने के बाद राजकीय स्कूल (जिला स्कूल) के शिक्षकों का कैडर भी अलग नहीं रहेगा. विद्यालय के शिक्षकों का कैडर अवर शिक्षा सेवा संवर्ग का होता था़ विद्यालय के मूल कैडर के 80 प्रतिशत से अधिक शिक्षक सेवानिवृत्त हो गये है़ं 1947 से पहले के हैं 16 स्कूल झारखंड में कुल 25 राजकीय उच्च विद्यालय हैं. इनमें से 16 विद्यालय अंगरेजों के जमाने से चल रहे हैं. रांची के तीन, हजारीबाग के दो, धनबाद के दो, दुमका के दो, पलामू के दो, साहेबगंज के एक, चाईबासा के एक, सरायकेला-खरसावां के एक विद्यालय ऐसे हैं, जो वर्ष 1947 से पहले से चल रहे हैं. स्कूलों में स्थायी प्राचार्य नहीं राज्य के राजकीय उच्च विद्यालय में स्थायी प्राचार्य नहीं हैं. स्कूल प्रभारी प्राचार्य के भरोसे चल रहा है़ विद्यालय के शिक्षकों को वर्ष 1977 के बाद से प्रोन्नति नहीं मिली है. नियम के अनुरूप प्रधानाध्यापक के 80 फीसदी पद पर विद्यालय के वरीय शिक्षक व 20 फीसदी पद पर शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति होनी है. प्रोन्नित नहीं मिलने के कारण शिक्षक प्रधानाध्यापक नहीं बन पा रहे हैं. राजकीय स्कूलों के नाम जिला स्कूल रांची जिला स्कूल रांची रांची राजकीय बालिका उवि बरियातू रांची राजकीय बालक उवि बरियातू रांची राजकीय उच्च विद्यालय बजरा रांची राजकीय उच्च विद्यालय कांके गुमला राजकीय उवि करंजटोली गुमला पू. सिंहभूम राजकीय उच्च विद्यालय बिरसानगर प. सिंहभूम राजकीय बालिका उवि चाईबासा प. सिंहभूम राजकीय स्पेशल उवि जगन्नाथपुर प. सिंहभूम जिला स्कूल चाईबासासरायकेला राजकीय उच्च विद्यालय सरायकेला सरायकेला नृपराज उच्च विद्यालय सरायकेला हजारीबाग जिला स्कूल हजारीबाग हजारीबाग राजकीय संस्कृत उवि हजारीबाग धनबाद जिला स्कूल धनबाद धनबाद एसएसएलएनटी राजकीय बालिका उवि दुमका जिला स्कूल दुमका दुमका राजकीय बालिका उवि दुमका दुमका राजकीय उच्च विद्यालय साहेबगंज राजकीय उवि बेरहट पलामू राजकीय उवि डालटनगंज पलामू राजकीय बालिका उवि डालटनगंज पलामू राजकीय उच्च विद्यालय डालटनगंज (नया)लातेहार राजकीय उच्च विद्यालय नेतरहाट
BREAKING NEWS
31 साल बाद जिला स्कूल में शक्षिकों की नियुक्ति
31 साल बाद जिला स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति फ्लैग : अब राजकीय स्कूल के शिक्षकों का कैडर अलग नहीं नियमावली नहीं होने के कारण लंबित थी शिक्षकों की नियुक्ति बिहार में 1984 में अंतिम बार नियुक्त हुए थे शिक्षक अब एकीकृत नियमावली से होगी राजकीय उवि में नियुक्ति संवाददाता रांची. राज्य के राजकीय उच्च […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement