Advertisement
बड़ाम में बुनियादी सुविधाएं दें
सांसद नथवाणी ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र रांची : सांसद परिमल नथवाणी ने नामकुम के बड़ाम-जराटोली की समस्याएं उठायी है. उन्होंने सरकार के समक्ष इन गांवों में व्याप्त समस्याअों को रखा है. साथ ही लिखा है कि गांवों में कम से कम बुनियादी सुविधाएं मुहैया करायी जाये. उन्होंने जन वितरण प्रणाली के मामले को […]
सांसद नथवाणी ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र
रांची : सांसद परिमल नथवाणी ने नामकुम के बड़ाम-जराटोली की समस्याएं उठायी है. उन्होंने सरकार के समक्ष इन गांवों में व्याप्त समस्याअों को रखा है. साथ ही लिखा है कि गांवों में कम से कम बुनियादी सुविधाएं मुहैया करायी जाये. उन्होंने जन वितरण प्रणाली के मामले को प्रमुखता से रखा है.
ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर कहा है कि यहां के 60 फीसदी लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है. राशन भी 35 किलो के बजाय 28 किलो दिये जा रहे हैं. इतना ही नहीं यहां जन वितरण प्रणाली का लाइसेंस स्थानीय लोगों के पास नहीं है. इससे भी कठिनाई हो रही है. पिछले दिनों सांसद ने इन गांवों का दौरा किया था. इस क्रम में उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की. इसके बाद ही विभाग को पत्र लिखा.
सांसद ने लिखा है कि आदर्श ग्राम के रूप में चयन के बाद से यहां के लोगों की आकांक्षाएं उसी अनुरूप बढ़ गयी है. ऐसे में उनकी समस्याअों का निदान अावश्यक है.
सांसद ने लिखा है कि यहां पर्याप्त संख्या में इंदिरा आवास नहीं है. तालाब की जरूरत है. स्कूल में शिक्षक नहीं आते हैं. एक ही कमरा में दो-दो कक्षाएं चलती हैं. शौचालय का अभाव है. यहां उप स्वास्थ्य केंद्र की जरूरत है. स्ट्रीट लाइट हैं, पर जलते नहीं हैं.
आंगनबाड़ी केंद्र अर्धनिर्मित हैं. सांसद ने पक्की सड़क बनवाने, रोजगार केंद्र बनाने, पुस्तकालय बनवाने, इंदिरा आवास देने को भी कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement