14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतरों का गांव होगा भटौलिया : डॉ त्रिवेदी

संतरों का गांव होगा भटौलिया : डॉ त्रिवेदीसरैया. शनिवार को एमबीआरआइ भटौलिया के सभागार में बदलते मौसम में संतरे की खेती विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पुसा के पूर्व कुलपति डाॅ गोपाल जी त्रिवेदी ने किया. सेमिनार में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते […]

संतरों का गांव होगा भटौलिया : डॉ त्रिवेदीसरैया. शनिवार को एमबीआरआइ भटौलिया के सभागार में बदलते मौसम में संतरे की खेती विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पुसा के पूर्व कुलपति डाॅ गोपाल जी त्रिवेदी ने किया. सेमिनार में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते मौसम में संतरे की खेती कर किसान अच्छी आमदनी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की मट्टी पूरे भारत में सबसे ज्यादा उपजाऊ है और ऐसे में संतरो का फल का इस तरह लगना यहां के किसानों के लिए वरदान साबित होगा और उनके लिए आमदनी का नया जरिया बन सकता है. ऐसे में भटौलिया जिले में संतरे की गांव के रूप में जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि जरूरत इस बात की है कि कृषि के विकास के लिए हर पंचायत में कृषि शोध केंद्र की स्थापना हो. किसानों के विकास से ही भारत से गरीबी को दूर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि को संतरा अनुसंधान केंद्र नागपुर के निदेशक को अवगत करायेंगे. वहीं इसे वृहत पैमाने पर शुरू कराने के लिए उन्हें अपनी टीम के साथ यहां आने के लिए आमंत्रित करेंगे. इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक केंद्र सरैया के वरष्ठि मृदा वैज्ञानिक डॉ के के सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अगले एक महीने में संतरे पक जायेंगे और यह साबित हो जाएगा कि लीची के शहर में संतरे की खेती भी की जा सकती है. सेमिनार को जन निर्माण केंद्र पूर्वी चंपारण के निदेशक राकेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि बदलते मौसम में किसान फसलों का चयन सावधानी पूर्वक करें ताकि कम सिंचाई में भी फसल तैयार हो सके. सेमिनार का विषय प्रवेश संस्थान के संस्थापक अविनाश कुमार ने कराया और धन्यवाद ज्ञापन निदेशक निशा कुमारी ने की. इस दौरान आगत अतिथि ने एमबीआरआई में लगे फसलों का जायजा लिया. वहीं नवनिर्मत सभागार का भी उद्घाटन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें