13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदमा डस्पिेंसरी बना टीएमएच क्लिनिक, मिलेगी नयी सुविधाएं

कदमा डिस्पेंसरी बना टीएमएच क्लिनिक, मिलेगी नयी सुविधाएं -टाटा स्टील के एमडी ने किया उदघाटन, क्लीनिक में सुधार पर जोरटीएमएच क्लीनिक की सुविधाएं 1. मेडिकल से जुड़े चिकित्सकों का पदस्थापन2. सर्जरी की व्यवस्था3. ब्लड सैंपल कलेक्शन का इंतजाम4. गाइनिक व बच्चों के इलाज का इंतजाम5. डे केयर की सारी सुविधाएं वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा मेन अस्पताल […]

कदमा डिस्पेंसरी बना टीएमएच क्लिनिक, मिलेगी नयी सुविधाएं -टाटा स्टील के एमडी ने किया उदघाटन, क्लीनिक में सुधार पर जोरटीएमएच क्लीनिक की सुविधाएं 1. मेडिकल से जुड़े चिकित्सकों का पदस्थापन2. सर्जरी की व्यवस्था3. ब्लड सैंपल कलेक्शन का इंतजाम4. गाइनिक व बच्चों के इलाज का इंतजाम5. डे केयर की सारी सुविधाएं वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा मेन अस्पताल से भार कम करने के लिए कदमा डिस्पेंसरी को अपग्रेड किया गया है. इसका नाम टीएमएच क्लीनिक रखा गया है. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने शनिवार को क्लीनिक का उदघाटन किया. मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, टाटा स्टील के उपाध्यक्ष सुनील भास्करन, मेडिकल सर्विसेज के जीएम डॉ जी रामदास, टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, भगवान सिंह समेत अन्य मौजूद थे. कदमा डिस्पेंसरी के नये अवतार को देखकर मौजूद लोग चकित रह गये. टीएमएच पर लोड घटाने के लिए पहल बेहतर : नरेंद्रनटाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि टीएमएच पर लोड काफी ज्यादा है. उसे घटाने की जरूरत है. इसके लिए यह पहल बेहतर कदम है. टीएमएच काफी बेहतर काम कर रहा है. लिहाजा इसके बेहतर कदम को और प्रचार करने की जरूरत है. डिस्पेंसरी में बदलाव सराहनीय कदम : रविटाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि बचपन से कदमा में रहा हूं. इस कारण हमेशा कदमा डिस्पेंसरी आता रहा हूं. अभी जो बदलाव हुआ है, वह निश्चित तौर पर सराहनीय कदम है. ————-शहर के सभी आठ डिस्पेंसरी बनेंगे टीएमएच क्लीनिकजमशेदपुर. शहर के सभी आठ डिस्पेंसरी को अपग्रेड कर टीएमएच क्लीनिक बनाया जायेगा. यहां जरूरत की सारी सुविधाएं मौजूद होगी. यह काम छह माह में पूरा हो जायेगा. सोनारी, बिष्टुपुर, साकची, सिदगोड़ा समेत सभी डिस्पेंसरी को विकसित किया जाना है. इसकी जानकारी टाटा स्टील के मेडिकल सर्विसेज के जीएम डॉ जी रामदास ने दी. डॉ रामदास ने कहा कि ब्लड कलेक्शन, स्पेशलिस्ट का सप्ताह में दो से तीन दिन बैठने और डे केयर की व्यवस्था की जायेगी. \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें