चेन्नई के जैन मंदिर से लेकर कैलाश पर्वत तक दिखेंगे शहर मेंसंवाददाता, पटनास्टील के बरतनों से कलात्मक ढंग से बना पंडाल हो या फिर थर्मोकोल व अन्य पूजन सामग्रियों से बना पूजा पंडाल सभी में कलाकाराें की मेहनत और उनकी क्रिएटिविटी दिख रही है. कहीं हिमालय का कैलाश पर्वत, तो कहीं चेन्नई का जैन मंदिर का नजारा लोग देख सकेंगे. यही नहीं राम जानकी मंदिर का भी नजारा दिखेगा. जी हां, इसके लिए बस इंतजार है, तो सप्तमी का. इस दिन मां के दर्शन के लिए मंदिरों व पंडालों के पट खोल दिये जायेंगे. 30 कलाकारों का ग्रुप कर रहा है तैयारडाकबंगला चौराहे पर चेन्नई का विशाल जैन मंदिर बनाया जा रहा है. यह मंदिर लोगों को खास पसंद आयेगा. कलाकारों द्वारा स्टील के बरतनों से भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है. कलाकार चांदी की तरह चमचमाते पंडाल को अंतिम रूप देने में रात-दिन लगे हुए हैं. नवयुवक पूजा समिति के कोषाध्यक्ष अमित कुमार बताते हैं कि पूरे ढाई माह से 30 कलाकारों का ग्रुप पंडाल निर्माण में लगा है. दिखेगा दिल्ली का लाल किलाबोरिंग रोड चौराहे पर व्यापार पूजा समिति की ओर से दिल्ली का लाल किला बनाया जा रहा है. श्री कृष्णापुरी दुर्गापूजा समिति द्वारा पटना के हाइकोर्ट, बोरिंग रोड पानी टंकी के निकट गया का मंदिर, बोरिंग कैनाल रोड में सीतामढ़ी का राम जानकी मंदिर बनाये गये हैं. वहीं, राजाबाजार स्थित पंडाल को कैलाश पर्वत का रूप दिया गया है. श्री कृष्ष्णापुरी समिति के संयुक्त सचिव शंकर जी ने बताया कि यहां 1962 से पूजा पंडाल बनाये जा रहे हैं. प्रतिवर्ष बिहार के गौरवमयी स्थानों को दिखाया जाता है. बंगाली पूजा पंडाल का कल खुलेगा पट बंगाली पूजा समिति की खास तैयारी है. रविवार को सायंकाल में देवी दुर्गा का बोधन के साथ अगले दिन सोमवार को षष्ठी तिथि के शाम देवी को आमंत्रण एवं उद्घोष होगा. मछुआ टोली, गर्दनीबाग स्थित कालीबाड़ी, बोरिंग रोड, दरियापुर स्थित बंगाली अखाड़ा समेत कई इलाकों में बंगाली परंपरा के अनुसार दुर्गापूजा मनायी जाती है. यहां की सप्तमी, अष्टमी व नवमी पूजा खास है. षष्ठी को देवी बोधन के साथ पूजा शुरू हो जायेगी. बोरिंग रोड स्थित तरुण संघ के अध्यक्ष सुधांशु मुखर्जी ने बताया कि रविवार शाम देवी बोधन किया जायेगा. इसके अगले दिन सोमवार को षष्ठी तिथि पर मां का अधिवास किया जायेगा. इसके बाद सप्तमी पूजा व 21 अक्तूबर को अष्टमी पर संधि पूजा की जायेगी. यहां महिलाओं द्वारा धुनुची नृत्य और शंखवादन किया जायेगा.
चेन्नई के जैन मंदिर से लेकर कैलाश पर्वत तक दिखेंगे शहर में
चेन्नई के जैन मंदिर से लेकर कैलाश पर्वत तक दिखेंगे शहर मेंसंवाददाता, पटनास्टील के बरतनों से कलात्मक ढंग से बना पंडाल हो या फिर थर्मोकोल व अन्य पूजन सामग्रियों से बना पूजा पंडाल सभी में कलाकाराें की मेहनत और उनकी क्रिएटिविटी दिख रही है. कहीं हिमालय का कैलाश पर्वत, तो कहीं चेन्नई का जैन मंदिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement