7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंपा नदी में पानी कम, प्रतिमा विसर्जन की चिंता

चंपा नदी में पानी कम, प्रतिमा विसर्जन की चिंता-चंपा नदी में है बमुश्किल चार फीट गहरा है पानीफोटो विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरनाथनगर क्षेत्र में चंपा नदी का पानी बेहद कम हो गया है. चंपा नाला के बीच में भी बमुश्किल चार फीट गहरा पानी है. पानी कम हाेने से इस नदी का बहाव थम सा गया है. […]

चंपा नदी में पानी कम, प्रतिमा विसर्जन की चिंता-चंपा नदी में है बमुश्किल चार फीट गहरा है पानीफोटो विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरनाथनगर क्षेत्र में चंपा नदी का पानी बेहद कम हो गया है. चंपा नाला के बीच में भी बमुश्किल चार फीट गहरा पानी है. पानी कम हाेने से इस नदी का बहाव थम सा गया है. पानी कम होने से चंपा नदी के जल में मां भगवती की प्रतिमाआें का विसर्जन करनेवाले चिंतित हैं. स्थानीय लोग हनुमन्ना डैम से पानी छोड़े जाने की मांग प्रशासन से करने लगे हैं. शहर के चंपानगर में चंपा नदी पर चंपा पुल बना है. इस पुल के दक्षिण किनारे पर बनभोकरा नाथ मंदिर एवं घाट बना हुआ है. वर्तमान में मंदिर के दूसरे किनारे पर अस्थायी घाट बना दिया गया है. इन्हीं दोनों घाटों पर मां दुर्गा, मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन करने के साथ-साथ भव्य रूप से छठ पर्व मनाया जाता है. अभी इस नदी का पानी बेहद कम हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चंपा नदी के बीच में बमुश्किल कमर भर पानी होगा. इस घाट पर हर साल नाथनगर क्षेत्र की प्रतिष्ठित पूजा समिति मनसकामना बाबा मंदिर पूजा समिति, नूरपुर, केबी लाल रोड, तैल वैश्य दुर्गा मंदिर, सुजापुर एवं रेफरल अस्पताल परिसर स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा समेत करीब तीन दर्जन से अधिक मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन होता है. हनुमन्ना डैम से पानी छोड़ने की मांग सार्वजनिक पूजा समारोह समिति, नाथनगर के महासचिव देवाशीष बनर्जी ने कहा कि इस समस्या के प्रति उन्होंने डीएम का ध्यान शुक्रवार को शांति समिति की बैठक में आकृष्ट कराया था. इसके अलावा लिखित रूप से भी डीएम से मांग की गयी है कि चंपा नदी में कम पानी को समस्या को दूर करने के लिये हनुमन्ना डैम से तत्काल पानी छोड़ा जाय. दोनों घाटों के किनारे है गंदगी और कूड़े का ढेरचंपा नदी के किनारे जिन दोनों घाटों पर परंपरागत रूप से हर साल मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता रहा है उन घाटों पर कूड़ा एवं गंदगी का ढेर लगा हुआ है. बनभोकरा नाथ मंदिर के घाट पर बनी पक्की सीढ़ीयों पर गंदगी व कूड़ा बिखरा हुआ है. यही हाल घाट के दूसरे छोर का भी है. यहां पर पक्का सीढ़ी न होने के कारण कूड़े के ढेर पर मिट्टी गिरा कर अस्थायी सीढ़ी बना कर घाट का शक्ल दे दिया गया है. इस घाट के विसर्जन पथ के दोनों किनारे पर कूड़े की डंपिंग कर दी गयी है. इससे यहां से होकर गुजरना भी मुश्किल होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें