दुर्गापूजा व मुहर्रम को ले निगरानी समिति की बैठक फोटो:10-बैठक में उपस्थित डीएसपी व अन्य प्रतिनिधि, फारबिसगंज दुर्गापूजा व मुहर्रम ताजिया जुलूस के त्योहार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर शनिवार की शाम स्थानीय थाना परिसर में एसडीओ अनिल कुमार की अध्यक्षता में शहर के दुर्गापूजा समितियों तथा मुहर्रम कमेटी व निगरानी समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. बैठक में समिति के सदस्यों व गणमान्य लोगों ने दोनों ही त्योहार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारा के साथ मनाने का निर्णय लिया. बैठक के दौरान मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने कहा कि दुर्गापूजा के सप्तमी व नवमी कोमुहर्रम का पंचमी व सप्तमी होता है. पंचमी के रात व सप्तमी मुहर्रम की रात शहर का अखाड़ा स्थानीय सुलतान पोखर जाकर मिट्टी व केला का थम वहां से लाते हैं. इस वर्ष शहर में पूजा पंडाल बने रहने के कारण मुहर्रम कमेटी के निर्णय लिया है कि दोनों ही दिन मुहर्रम कमेटी सदस्य व लाइसेंस धारी कम संख्या में साधारण तरीके से निगरानी समिति को साथ में लेकर सुलतान पोखर जाकर मिट्टी व केला का थम लायेंगे, ताकि दुर्गापूजा में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी, जबकि दुर्गापूजा समिति के लोगों ने भीमुहर्रम कमेटी को मुहर्रम के नवमी व दशमी के ताजिया जुलूस में पूर्ण सहयोग देकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की बातें कही. बैठक में एसडीओ के अलावा डीएसपी अजीत कुमार सिंह, सीओ विष्णु देव सिंह, इंस्पेक्टर मो इनामुल्लाह, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, नरपतगंज थानाध्यक्ष पीके प्रवीण, प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास, मुहर्रम कमेटी के प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी, दिलशाद अहमद, नप के मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल, उप मुख्य पार्षद शाद अहमद सहित अन्य मौजूद थे.
दुर्गापूजा व मुहर्रम को ले निगरानी समिति की बैठक
दुर्गापूजा व मुहर्रम को ले निगरानी समिति की बैठक फोटो:10-बैठक में उपस्थित डीएसपी व अन्य प्रतिनिधि, फारबिसगंज दुर्गापूजा व मुहर्रम ताजिया जुलूस के त्योहार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर शनिवार की शाम स्थानीय थाना परिसर में एसडीओ अनिल कुमार की अध्यक्षता में शहर के दुर्गापूजा समितियों तथा मुहर्रम कमेटी व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement