छपरा: बिहार में भाजपा नेता विहीन है इसलिए विधानसभा से लेकर पंचायत चुनाव तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ेंगे भाजपा के लोग. उक्त बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव सभाओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि दिल्ली अपराध के मामले में नंबर वन है जबकि वहां की पुलिस केंद्र के अधीन है. उसी प्रकार भाजपा शासित मध्य प्रदेश एवं हरियाणा तीसरे व चौथे नंबर पर है. बिहार का स्थान 22 वें नंबर पर है.
मगर भाजपाइयों की नजर में बिहार में ही जंगलराज है तो उनके यहां क्या मंगलराज है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिस गुजरात को विकसित प्रदेश बता कर उसका बखान करते नहीं थकते, वहां की कानून व्यवस्था इतनी खराब है कि अध्यादेश लाकर पंचायत चुनाव स्थगित करना पड़ा. महिला कुपोषण में देश का 20 वां स्थान रखनेवाला गुजरात विकसित है. यही पीएम मोदी का सच है. उन्होंने कहा कि दो चरणों के हुए चुनाव में हार देख कर पीएम की रैलियां रद्द की जाने लगी हैं. अनर्गल प्रलाप कर नफरत फैला कर वोट लेनेवालों के झांसे में बिहारी नहीं आएं.
उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पुलिया, छात्रवृत्ति, साइकिल, प्रोत्साहन आदि क्षेत्रों में किये गये कार्यों को अपनी उपलब्धियां बतायीं. वहीं, पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने विकास की बदौलत बिहार का नाम देश में सम्मान से लिए जाने की बात कही. बनियापुर की सभा को पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने संबोधित करते हुए अपने अनुज विधायक व राजद प्रत्याशी केदारनाथ सिंह के समर्थन में वोट मांगा.
मौके पर अनिल मांझी, सुरेंद्र यादव, गुड्डा सिंह आदि उपस्थित थे. सिताबदियारा में छपरा राजद प्रत्याशी व विधायक रणधीर सिंह ने एक वर्ष के बाद अपने छोटे कार्यकाल में किये गये कार्यों की मजदूरी के रूप में वोट मांगा. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष बलागुल मोबिन, मुखिया देवेंद्र सिंह, किशोर सिंह आदि शामिल थे.
एकमा की सभा में जदयू प्रत्याशी व विधायक धूमल सिंह, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, जदयू के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रताप, प्रतिमा कुशवाहा, वकील अहमद, दिनेश सिंह, ब्रजेंद्र भवानी मुन्ना, रामलाल यादव आदि ने संबोधित किया. गड़खा की सभा में राजद प्रत्याशी मुनेश्वर चौधरी, पूर्व सांसद लालबाबू यादव, बच्चू प्रसाद बीरू, अब्दुल कैयूम अंसारी, वैद्यनाथ प्रसाद विकल आदि ने संबोधित किया. इनपुट: एकमा/बनियापुर/गड़खा/रिविलगंज से