प्रमुख सुसीता को कोर्ट का झटका पुरनहिया. प्रखंड प्रमुख की कुरसी की लड़ाई में हाइकोर्ट के डबल बैंच ने प्रमुख सुसीता देवी के याचिका को खारिज कर उन्हे झटका दे दिया है. गौरतलब है कि त्रिस्तरीय चुनाव के बाद सुसीता देवी पुरनहिया प्रखंड प्रमुख की कुरसी पर आसीन हो गयी. लेकिन 18 फरवरी 2014 को उनके व उपप्रमुख फैयाज अहमद के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव ला दिया. इसके बाद 12 मार्च 2014 को वोटिंग के बाद पंकज कुमार प्रमुख बने. वही फैयाज अहमद की जगह आशा देवी उपप्रमुख बनीं. उसके बाद सुसीता ने अविश्वास प्रक्रिया के खिलाफ कोर्ट में मामला दायर किया व अविश्वास प्रस्ताव को चुनौती दी थी. 29 जून को हाइकोर्ट के सिंगल पीठ ने अविश्वास प्रस्ताव प्रक्रिया को गैरकानूनी मानते हुए सुसीता को प्रमुख बनाने का आदेश दिया. कोर्ट के आदेश के बाद पंकज को कुरसी छाेड़नी पड़ी. बीडीओ के पत्र पत्रांक 666 दिनांक 11 जुलाई 2015 के बाद सुसीता प्रमुख पद पर पुन: आसीन हो गयीं. पदच्युत होने के बाद पंकज ने हाइकोर्ट डबल बैंच में मामला दायर किया जिसकी सुनवाई हुई. कोर्ट ने 24 जुलाई को स्टे आदेश दिया. तब तक सुसीता प्रमुख बन चुकी थीं. इसी बीच 29 अगस्त को कोर्ट ने सुसीता के मामले को खारिज कर दिया है. उसके बाद पंकज के लिए प्रमुख की कुरसी सुरक्षित हो गयी हैं. जबकि आशा देवी उपप्रमुख की कुरसी पर काबिज रहेंगी. इस बाबत पंकज कुमार ने डीएम व बीडीओ को एक आवेदन देकर कोर्ट के आदेश से अवगत कराते हुए प्रमुख की कुरसी संभालने की इजाजत मांगी है.पानी टंकी निर्माण के दौरान अपहृत मजदूर मुक्तपुरनहिया. पानी टंकी निर्माण कार्य में कल्हुआ गांव से विगत 13 अक्तूबर को अपहृत मजदूर अरुण राम को पुलिस ने बेदउल आदम गांव के पास से बरामद किया है. थानाध्यक्ष जयकिशोर कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर उसे बरामद किया है. इस मौके पर सअनि मोहन प्रसाद यादव व पुलिस बल शामिल थे.
प्रमुख सुसीता को कोर्ट का झटका
प्रमुख सुसीता को कोर्ट का झटका पुरनहिया. प्रखंड प्रमुख की कुरसी की लड़ाई में हाइकोर्ट के डबल बैंच ने प्रमुख सुसीता देवी के याचिका को खारिज कर उन्हे झटका दे दिया है. गौरतलब है कि त्रिस्तरीय चुनाव के बाद सुसीता देवी पुरनहिया प्रखंड प्रमुख की कुरसी पर आसीन हो गयी. लेकिन 18 फरवरी 2014 को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement