सामान्य प्रेक्षक ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा भवानीपुर. सामान्य चुनाव प्रेक्षक केसी जैन ने शनिवार को भवानीपुर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने बीडीओ डा अवतुल्य आर्य से प्रखंड क्षेत्र के सभी 90 मतदान केंद्रों का रूट चार्ट प्राप्त किया. इसके बाद मतदान केंद्रों का अवलोकन भी किया. प्रेक्षक श्री जैन ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा उपलब्ध संसाधनों से भी अवगत हुए. प्रेक्षक श्री जैन ने सात मतदान केंद्रों का भ्रमण कर भौतिक सत्यापन किया. इसमें बलदेव उच्च विद्यालय भवानीपुर (केंद्र संख्या 100,101 एवं 102) बलदेव मध्य विद्यालय भवानीपुर (केंद्र संख्या 104), मध्य विद्यालय ब्रह्मज्ञानी (केंद्र संख्या 121) तथा मध्य विद्यालय दरगाह (केंद्र संख्या 119 एवं 120) शामिल हैं. मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक श्री जैन ने लोगों से पांच नवंबर को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की. साथ ही अधिकारियों को ऐसे इलाकों पर विशेष निगाह रखने का निर्देश दिया, जहां किसी भी कारण से मतदान प्रभावित हो सकता है. उन्होंने ऐसे केंद्रों को भी अविलंब चिह्नित करने का निर्देश दिया. श्री जैन ने केंद्रों पर पेयजल, बिजली, शौचालय आदि की उपलब्धता की भी जानकारी ली. इस दौरान उनके साथ बीडीओ डा आर्य के अलावा एमओ निशार अहमद, अंचल अमीन राजेंद्र मेहता आदि मौजूद थे. फोटो: 17 पूर्णिया 11परिचय: मतदान केंद्र का निरीक्षण करते प्रेक्षक
BREAKING NEWS
सामान्य प्रेक्षक ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा
सामान्य प्रेक्षक ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा भवानीपुर. सामान्य चुनाव प्रेक्षक केसी जैन ने शनिवार को भवानीपुर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने बीडीओ डा अवतुल्य आर्य से प्रखंड क्षेत्र के सभी 90 मतदान केंद्रों का रूट चार्ट प्राप्त किया. इसके बाद मतदान केंद्रों का अवलोकन भी किया. प्रेक्षक श्री जैन ने नक्सल प्रभावित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement