12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिस्टर वालसा जॉन हत्याकांड: सभी 16 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा

पाकुड़: सिस्टर वालसा जॉन की हत्या में शामिल 16 दोषियों को शुक्रवार आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी़ पाकुड़ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने खुली अदालत में दोषियों को सजा सुनायी़ दोषियों पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाया गया है़ सभी को 13 अक्तूबर को दोषी करार दिया […]

पाकुड़: सिस्टर वालसा जॉन की हत्या में शामिल 16 दोषियों को शुक्रवार आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी़ पाकुड़ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने खुली अदालत में दोषियों को सजा सुनायी़ दोषियों पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाया गया है़ सभी को 13 अक्तूबर को दोषी करार दिया गया था़ सजा सुनाये जाने के बाद सभी दोषियों को जेल भेज दिया गया़.

अदालत में जुटी थी भीड़
सजा सुनाये जाने को लेकर शुक्रवार को सिविल कोर्ट में बड़ी संख्या में लोग जुट गये थे़ बड़ी भीड़ के कारण अदालत की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी़ शाम करीब 4:30 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ओम प्रकाश श्रीवास्तव की अदालत ने सभी 16 दोषियों को सजा सुनाने की प्रक्रिया शुरू की़.

आइपीसी की धारा 147 के अंतर्गत दो-दो वर्ष की सजा, धारा 148 के तहत तीन-तीन वर्ष की सजा सुनायी गयी. इसके अलावा धारा 460 के तहत 10-10 साल व प्रत्येक अभियुक्त को दो-दो हजार का जुर्माना, धारा 458 के अंतर्गत सभी दोषियों को 10-10 वर्ष की सजा और दो-दो हजार का जुर्माना, धारा 120 बी के अंतर्गत 10-10 वर्ष और 10-10 हजार का जुर्माना, धारा 302/ 149 के अंतर्गत आजीवन कारावास और 10-10 हजार का जुर्माना और धारा 17 सीएलए के अंतर्गत दो-दो वर्ष की सजा और दो-दो हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनायी गयी़ सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी़.

16 पर गठित हुआ था आरोप : मामले में सोनाराम हेम्ब्रम (पिता मुंशी हेम्ब्रम) के लिखित बयान पर अमड़ापाड़ा थाना कांड संख्या 75/11 दर्ज किया गया था. सत्रवाद संख्या 37/2012 दर्ज हुआ था़ कुल 16 अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप गठन हुआ. अभियोजन पक्ष की ओर से कुल 23 गवाह पेश किये गये़ बचाव पक्ष की ओर से भी दो गवाह का परीक्षण कराया गया.

इन्हें मिली सजा
सुरेश मुरमू, प्रेम तूरी, एडमिन मुरमू, ताला हेम्ब्रम, राकेश तूरी, प्रधान मुरमू, रंजन मरांडी, पाईिसल हेम्ब्रम, मुंशी टुडू, नाजिर सोरेन, बबलू मुरमू , राजू मुरमू, जयराम मरांडी, जितन बास्की, साहेब मड़ैया व बबलू

क्या थी घटना
पाकुड़ में 15 नवंबर 2011 को रात करीब 11 बजे सोनाराम हेम्ब्रम के घर में घुस कर कुछ लोगों ने सिस्टर वालसा जॉन को कमरे से खींच कर निकाला़ इसके बाद धारदार हथियार से मार कर उनकी हत्या कर दी़ वालसा जॉन समाजसेवी थी़ गरीबों के हित की लड़ाई लड़ रही थी़ राजमहल पहाड़ बचाओ आंदोलन में भी सक्रिय थे़ इसके कारण उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भी जाना पड़ा था़ वह विस्थापितों व रैयतों के हक की लड़ाई भी लड़ रही थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें